Monday, January 4, 2010

सांसद ने किया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क का शिलान्यास

रविवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत नजरपुर के नरकली हाट पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत टी 05 से झाटीबाड़ी अनारकली 5.95 किमी एवं भट्टा हाट से झांटीबाड़ी से अनारकली 5.60 किमी तक का शिलान्यास कांग्रेसी सांसद मौलाना असरारूल हक काश्मी ने किया । वहीं बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय राजद विधायक अख्तरूल ईमान , जिप अध्यक्ष फैयाज आलम उपस्थित थे। वहीं शिलान्यास समारोह से पहले विधायक श्री ईमान ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह सड़क क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगा । इस मौके पर राजद के प्रखंड प्रतिनिधि शहजाद कौसर, प्रखंड अध्यक्ष मुजाहिद आलम, समिति सदस्य जियाउर्रहमान, सरपंच अब्दुल हक, मुन्ना, सादीक समदानी, इन्तखाब आलम उर्फ बबलू, मुखिया पिंटू चौधरी कोचाधामन मुखिया जफर असलम, पूर्व मुखिया आरीफ अनवर, पैक्स अध्यक्ष सोयब आलम,अब्दुस शमद समसी, कलाम, नासीर आलम , असफाक आलम, डा. नसीम अख्तर, नबेद आलम, अकमल आलम एवं सैकड़ों कार्यकत्र्ताओं सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे ।

No comments:

Post a Comment