Thursday, January 28, 2010

संदिग्ध अपराधी के साथ एसआई को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

कोचाधामन थाना अंतर्गत 26 जनवरी को कोचाधामन थाना के एक एएसआई अनिल कुमार और एक जमानती अभियुक्त बाबूल को एक बुढि़या को पीटते समय पकड़कर मध्य विद्यालय चूनामारी में बंद कर दिया जिसे पुलिस इस्पेंक्टर पारसनाथ सिंह और स्थानीय विधायक अख्तरूल ईमान मौके पर पहुंचकर मुक्त कराए हैं। विधायक श्री ईमान ने मौके पर पुलिस की कड़ी भ‌र्त्सना किया। इस बावत पीड़ित महिला के तरफ से एक प्राथमिकी थाने में दर्ज कराई गयी है। इस घटना की पूरे क्षेत्र में चर्चा है। जानकारी के मुताबिक 26 जनवरी को मोटरसाइकिल पर एक संदिग्ध चरित्र के व्यक्ति को बैठाकर एसआई श्री कुमार एक चोरी की घटना के अनुसंधान करने के लिए ग्राम पंचायत मोधो के चुनामाड़ी गांव में गए और संदिग्ध चोर की मां जो भीख मांग कर गुजारा करती है,उससे उसके बेटे के विषय में पूछताछ की और नहीं बताने पर मारा-पीटा। जिसका विरोध करते हुए ग्रामीणों ने एएसआई श्री कुमार और संदिग्ध चोर को पकड़कर चुनामाड़ी मध्य विद्यालय में ले जाकर बंद कर दिया ।

यह खबर पाते ही पुलिस इंस्पेक्टर श्री सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को ग्रामीणों से मुक्त कराया। खबर लिखे जाने तक संदिग्ध अभियुक्त को पुलिस हिरासत में ले रखा है। इस अवसर पर विधायक श्री ईमान ने कहा कि पुलिस की वर्दी पहनकर डाकू को गाड़ी में बैठाकर स्वयं पुलिस चोरी की घटना का अनुसंधान करें,यह अत्यन्त निंदनीय घटना है, जो सुशासन में ही संभव है। । इस बावत कोचाधामन थाना में एक मामला दर्ज कराने की जनाकारी थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने दी है। वहीं एसपी डा। चौरसिया चंद्रशेखर आजाद ने बताया कि यह घटना अत्यन्त दुखद है, रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई की जायेगी । साथ ही बताया कि वृद्ध महिला का मेडिकल कराया गया है, जहां डाक्टर ने खरोंच लगने की बात कहीं है।

No comments:

Post a Comment