Wednesday, January 13, 2010

प्रखंड मुख्यालयो में लगाया गया राजस्व शिविर

जिले के सभी प्रखंड मुख्यालयों मंगलवार को ग्रामों में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। ठाकुरगंज निस के अनुसार स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के सखुआडाली पंचायत में राजस्व शिविर का आज आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कृषकों ने मोटेशन हेतु चालीस वासगीत पर्चा हेतु आवेदन दिया तथा पन्द्रह सौ पच्चीस रुपये का लगान भी दिया। शिविर में अंचल निरीक्षक रामजी मिस्त्री, राजस्व कर्मचारी, तारीक अहमद, मुखिया मोहन सिंह, सरपंच सहित बड़े संख्या में कृषक उपस्थित थे। टेढ़ागाछ निस के अनुसार जिला परिषद सदस्य मो. सौैकत अली ने जानकारी दी उनके क्षेत्र में आज राजस्व शिविर का आयोजन किया गया जिसमें चार पंचायत क्षेत्र के लगभग 70 मामलों को दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर दर्जनों भूमिहीन परिवार के सदस्यों ने आवेदन देकर जमीन की मांग की। वहीं टेउसा के मुखिया सुबोल हरिजन ने जानकारी कि आज टेउसा पंचायत भवन परिसर में राजस्व शिविर लगाकर कई मामले दर्ज किए गए जिसका निष्पादन हर हालत मे अगले राजस्व शिविर के पहले करा देने का आश्वासन बीडीओ अनिल कुमार ने दिया है।

No comments:

Post a Comment