Wednesday, January 27, 2010

पशु तस्करों पर कसा जायेगा शिकंजा : एसपी

पशु तस्करों पर कसा जायेगा शिकंजा। यह बात एसपी डा.चौरासिया चन्द्रेखर आजाद ने कहीं। वे 24 जनवरी की रात को पश्चिम बंगाल के मनौरा से बैठक कर वापस आ रहे ग्वालपोखर के नव निर्वाचित विधायक अलीम इमरान रम्ज उर्फ विक्टर की शिकायत पर उन्हें आश्वस्त कर रह थे। इससे पहले उन्होंने स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी बोलेरो गाड़ी को कुचलने का प्रयास मवेशी तस्करों के इशारे किया गया गया है। पशु से लदा ट्रक नंबर एएस 17 बी 0537 ट्रक चालक ने यह यह अंजाम देने का प्रयास कर रहा था। इस बावत विधायक ने किशनगंज थाना में तस्कर सिराजुद्दीन के अलावे अज्ञात अन्य पशु तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। विधायक ने दुख व्यक्त करते हुए कहा पशु तस्कर के चक्कर में तेज रफ्तार से भागम-भाग करते ट्रक किसी राहगिरों का जान भी ले सकते हैं, लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी हुई हैै। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ट्रक के अंदर मवेशी जाता है लेकिन पुलिस व अन्य एजेंसियों को पता तक नहीं चलता। ऐसे तो मवेशी के आड़ में हथियार व अन्य मादक पदार्थो की बड़ी खेप बड़ी आसानी से ले जाया जा सकता है। उन्होंने पशु तस्करी सहित अन्य तस्करों के संदर्भ में बिहार सरकार को एक पत्र लिखने की भी बात कही।

No comments:

Post a Comment