राजद के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष तथा कार्यकारिणी का चुनाव 23 जनवरी को होगा। इससे पहले ग्राम पंचायत अध्यक्ष से लेकर जिलाध्यक्ष तक चुनाव करा लिया जाएगा। यह जानकारी बतौर निर्वाची पदाधिकारी सह पूर्व विधायक मधेपुरा परमेश्वर प्रसाद निराला ने दिया। वे पांच जनवरी को राजद कार्यालय किशनगंज में राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव द्वारा स्वयं को प्रभारी निर्वाची पदाधिकारी मनोनीत किए जाने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर ग्राम पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बावत जानकारी दे रहे थे। इस अवसर पर सह निर्वाची पदाधिकारी विधायक बेलसन रोड सीतामढ़ी संजय प्रसाद गुप्ता, स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान, जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी, पूर्व मंत्री बिहार सरकार सुलेमान, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष जिला परिषद किशनगंज तसीरुद्दीन, नप अध्यक्ष प्रतिनिधि किशनगंज सह राजद नेता देवेन यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष ठाकुरगंज नवीन यादव, प्रखंड अध्यक्ष कोचाधामन मो। मुजाहिद, नगर अध्यक्ष किशनगंज गुड्डू शर्फराजी, प्रखंड अध्यक्ष किशनगंज नूरुल इस्लाम, सुर साम्राज्य सह वार्ड पार्षद प्रतिनिािध किसनगंज नगर परिषद हाजी अब्दुष सुभान, मो। जाफिर आलम, श्रीमती आमना मंजर, मंजर आलम, कुंट्टी पंचायत से मुजफ्फर हसनैन, मो।सहजाद कैशर, मो। रईसुद्दीन, हाजी महमूद आलम, मुखिया नजरुल इस्लाम, मजहरूल हसन, मो. फारूख आजम आदि लोग भाग लिए।
बैठक के दौरान जोश से लैश राजद के पदाधिकारियों ने नीतीश सरकार को गरीब विरोधी बताया और कहां मंहगाई, भ्रष्टाचार और जमाखोरी राजद का मुख्य मुद्दा होगा। इससे पहले सह निर्वाची पदाधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि आज की बैठक में 20 निर्वाची और सह निर्वाची पदाधिकारी का मनोनयन किया गया है। ये लोग ग्राम पंचायत से लेकर प्रखंड तथा नगर अध्यक्ष का चुनाव कराकर उसकी सूची हम लोगों को सौपेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री इस्लामउद्दीन बागी ने किया।
No comments:
Post a Comment