Wednesday, January 6, 2010

खेल भाईचारगी बढ़ाने का सबसे प्राचीन तरीका है : सांसद

बैट और बाल घुमाना ही सिर्फ खेल नहीं होता, बल्कि खेल तो भाईचारगी बढ़ाने का एक परंपरागत प्राचीन तरीका है। खेल के बिना तो शिक्षा पूरी ही नहीं हो सकती है। यह बात स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी ने स्थानीय बांसबाड़ी में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह को सम्बोधित करते हुए मंगलवार को कहीं। वे बतौर मुख्य अतिथि फीता काट कर मैच का शुभारंभ किये। पटेशरी पंचायत के बांसबाड़ी मैदान में साईनिंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में प्रखंड के कुल पन्द्रह टीमों ने भाग लिया है।

टूर्नामेंट के पहले दिन ठाकुरगंज क्रिकेट क्लब एवं पौआखाली क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष नवीन यादव, उपप्रमुख प्रतिनिधि गुलाम हसनैन, दल्लेगंाव मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि सईदुर्रहमान, पूर्व विधायक बहादुरगंज जाहीदुर्रहमान, पूर्व जिला पार्षद नौशाद आलम, पटेशरी मुखिया मो। औरंगजेब, पैक्स अध्यक्ष मंसूर आलम, काजी अब्दुल गफ्फार खां एवं पूर्व खिलाड़ी मो. सईद, कांग्रेस कार्यकर्ता सोयेब आलम एवं खलीक अंसारी के साथ दर्जनों कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। मंच का संचालन सहायक शिक्षक जहांगीर आलम द्वारा किया गया। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए जकी अनवर, दिलशाद शाही, मासूम रजा, गालीब रजा आदि युवाओं की स्थानीय सांसद ने काफी तारीफ की ।

No comments:

Post a Comment