Saturday, January 9, 2010

राष्ट्रीय महत्व का कार्यक्रम है पोलियो उन्मूलन : डीएम

राष्ट्रीय ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय महत्व का है पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकारी एजेंसियों के साथ जन-जन का सहयोग आवश्यक है। यह अल्फाज हैं जिला पदाधिकारी फेराक अहमद के। श्री अहमद 08 जनवरी को जिला टास्क फोर्स की बैठक में प्रतिभागी सदस्यों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जिला के सभी संबंध पदाधिकारियों एवं डाक्टरों को निर्देशित किया कि वे निष्ठा से पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में अपनी सक्रिय भागीदारी बनाये रखे।

उन्होंने बताया कि कुछ विशेष परिस्थितियों के कारण 10 जनवरी से 14 जनवरी तक चलने वाला कार्यक्रम मात्र 11 जनवरी को स्थगित रहेगा, उसके बदले वही कार्यक्रम 15 जनवरी को होगा। प्रारंभ में सिविल सर्जन डा। आई।डी। रंजन ने सदस्यों का स्वागत करते हुए इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डाला। सर्विलेंस आफिसर डा। एन.के. प्रसाद एवं एसएमओ डा. समाधान ने इस कार्यक्रम पर विशदता से प्रकाश डाला। वहीं इससे पहले श्री अहमद ने बताया कि पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त सुधीर कुमार 9 जनवरी को स्थानीय टाउन हाल में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का करेंगे उद्घाटन।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल कुमार अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल, विधायक अख्तरूल ईमान, तौसीफ आलम, मुरलीधर मंडल एवं जिला परिषद के अध्यक्ष फैयाज आलम। वहीं जिले के कोचाधामन प्रखंड के पिपलाहाट के निकट कब्रिस्तान पर मकसूद आलम द्वारा जबरन जो घर बनाया जा रहा है उसका विरोध करते हुए उक्त क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिनमें प्रमुख हैं महीउद्दीन, लतीफुर रहमान, अलाउद्दीन, आजाद आलम, हमीदरजा, मोहम्मदीन, मंजूर आलम, सहरुद्दीन, युसूफ एवं ऐनुल हक आदि ने 8 जनवरी को समाहरणालय परिसर में प्रदर्शन किया, धरना दिया एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर उनसे अविलंब आवश्यक कार्रवाई की मांग की जिससे कब्रिस्तान की भूमि अतिक्रमित न हो और उस पर व्यक्ति विशेष का कब्जा न हो। अपने ज्ञापन में उनलोगों ने जिलाधिकारी को बताया है कि मकसूद आलम बंदूक के बल पर कब्रिस्तान की भूमि पर निज का मकान बना रहा है एवं विरोध करने वालों को सबक सिखाने की धमकी दे रहा है। उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि वे पूरी स्थिति की स्थलीय समीक्षा करने की कृपा करें।

No comments:

Post a Comment