Tuesday, January 19, 2010

पदाधिकारी नहीं चेते तो हम क्रांति के पुजारी हो जाएंगे : अख्तरूल

हम शांति के पुजारी हैं, गांधी जी के मार्ग के राही हैं लेकिन हमारी बातें नहीं सुनी गई तो हम सुभाषचंद्र बोस के मार्ग पर चलने वाले क्रांति के पुजारी हो जाएंगे। ये अल्फाज हैं विधायक अख्तरूल ईमान के। श्री ईमान 18 जनवरी को बिजली विभाग के अभियंताओं की मनमानी एवं घूसखोरी के खिलाफ निकाले गये एक विशाल जुलूस का नेतृत्व करते हुए अनुमंडल कार्यालय के परिसर में उत्तेजित प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि 19 जनवरी तक चकला ग्राम में ट्रांसफार्मर नहीं लगा, घूसखोर बिजली विभाग के कनीय अभियंता को गिरफ्तार नहीं किया गया एवं बिजली की अनियमित आपूर्ति नियमित नहीं हुई तो वे 20 जनवरी से व्यवस्था के विरोध में अनशन पर बैठेंगे।
बाद में उन्होंने इन्हीं तीन सूत्री मांगों के साथ अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन देकर विस्तार से वस्तुस्थिति से अवगत कराया। अनुमंडल पदाधिकारी रामनारायण सिंह ने उत्तेजित प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 19 जनवरी तक उनके यहां ट्रांसफार्मर लग जायेगा। डीएम को वे वस्तुस्थिति की जानकारी दे देंगे तथा बिजली विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जो आवश्यक होगा वहीं करेंगे। बाद में विधान पार्षद डा। दिलीप जायसवाल भी प्रदर्शनकारियों को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया तथा भ्रष्ट पदाधिकारियों को सबक सिखाने की चेतावनी दी।
इसके पहले पांच किलोमीटर पैदल चलकर जुलूस मुखिया प्रतिनिधि श्री कमरुल होदा व पंच मुजम्मिल के नेतृत्व में पश्चिम पाली चौक पहुंचा, जहां से नेतृत्व स्थानीय विधायक अख्तरुल ईमान ने संभाल लिया। यहीं कारवां जब चूड़ीपंट्टी चौक पहुंचा तो उसमें सैकड़ों राजद कार्यकर्ता भी शामिल हो गए। कार्यापालक अभियंता कार्यालय व फोर लेने पर आगे- आगे विधायक श्री ईमान, किशनगंज नगर परिषद पार्षद प्रतिनिधि हाजी अब्दुस सुभान व मुखिया श्री होदा आगे-आगे चल रहे थे। प्रदर्शन कर रहे लोगो को चकला के युवा नेता असरारुल हक ने भी सम्बोधित किया।

No comments:

Post a Comment