राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना सरकार के लिए गरीबों के हितार्थ चलायी जा रही एक क्रांतिकारी, साथ ही लाभकारी योजना है, इससे गरीबों को सुलभ होगी महंगी चिकित्सीय व्यवस्था। इस विचारों को वाणी दी है जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने। श्री अहमद स्थानीय टाउन हाल में 9 जनवरी को किशनगंज जिला में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समूह को सम्बोधित कर रहे थे। दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारंभ किया समारोह के अध्यक्ष विधायक गोपाल अग्रवाल ने।
इसी अवसर पर इस कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक पी।एन। झा ने योजना पर विस्तृत प्रकाश डाला। वहीं अध्यक्षीय सम्बोधन में गोपाल अग्रवाल ने सरकार की इस योजना को गरीबों के कल्याण के लिए चलायी जा रही योजनाओं में सर्वाधिक लाभकारी योजना बताया एवं इस योजना को मील का पत्थर बताया। उन्होंने सरकारी के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर जिन लोगों ने अपने अपने सम्बोधन से लोगों को विशेष जानकारी दी उनमें प्रमुख हैं आरक्षी अधीक्षक डा. चंद्रशेखर आजाद चौरसिया, विधान पार्षद डा. दिलीप कुमार जायसवाल, सिविल सर्जन डा. आई.डी. रंजन, विधायक अख्तरूल ईमान, जिला परिषद के अध्यक्ष फैयाज आलम, नगर परिषद की अध्यक्ष शिबिया देवी, उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन एवं पटना से आये इस कार्यक्रम के समन्वयक अजीमुद्दीन। कार्यक्रम का संचालन किया जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के निदेशक आर.एस. तिवारी ने। इस अवसर पर 50 बीपीएल कार्डधारियों को दिया गया स्मार्ट कार्ड।
समारोह के दौरान नगर और पंचायत प्रतिनिधियों को नहीं आमंत्रित करने पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला प्रवक्ता शमीम अशरफ व वार्ड नम्बर 14 के पार्षद प्रतिनिधि हाजी अब्दुल सुभान ने प्रमुखता से उठाया और सवाल किया कि जो लोग वीपीएल हैं और सूची में नहीं शामिल है,उन्हें कैसे मिलेगा राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा का लाभ । इससे पहले मंच पर से पूर्णिया जागरण द्वारा शुक्रवार को प्रकाशित बालक के आपरेशन को लगाई गई मां की गुहार को जिप अध्यक्ष फैयाज आलम व उप मुख्य पार्षद त्रिलोक जैन ने मुद्दा बनाते हुए उठाया ।
No comments:
Post a Comment