Wednesday, January 20, 2010

नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी पर आधारित आवासीय प्रशिक्षण

स्थानीय बीआरसी परिसर में पिछले तीस दिनों से चले आ रहे नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी व स्पोकेन इंगलिश पर आधारित आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार को समाप्त हो गया। एलपीईजीएल संभाग अंतर्गत उपचारात्मक शिक्षण के रूप में आयोजित इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य नवोदय की आगामी प्रवेश परीक्षा में बालिकाओं को प्रोत्साहन व अधिकाधिक सफलता पर आधारित है। प्रशिक्षक तेजनारायण सिंह ने बताया कि जिला शिक्षा अधीक्षक के दिशा निर्देश व स्थानीय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की देखरेख में चले इस आवासीय प्रशिक्षण के दौरान बालिकाओं को सफलता के लिए जरूरतमंद टिप्स भी दिए गये। साथ ही प्रोत्साहन के तहत प्रत्येक बालिकाओं को एक एक नवोदय प्रवेश परीक्षा गाइड व रैपीडेक्स इंगलिश स्पोकन कोर्स की पुस्तक प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशिक्षक मो. सुबहान, विभूति भूषण, इंद्र प्रसाद साहा, एकलाक आलम, तृप्ति चटर्जी, तसब्बर आलम व साबित्री भगत ने सराहनीय योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment