देश के 61 वें गणतंत्र दिवस समारोह को जिले भर में प्रमुखता से मनाया गया। इस दौरान महिलाएं भी तिरंगे को फहराने में पुरूषों से पीछे नहीं रहीं। किशनगंज जाप्र के अनुसार गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह खगड़ा स्थित स्टेडियम में आयोजित हुआ जहां जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं आरक्षी अधीक्षक डा। चौरसिया चंद्रशेखर आजाद के साथ सीमा सुरक्षा बल, सीमा सशस्त्र बल, सैप, जिला पुलिस बल, जिला सशस्त्र पुलिस बल, होम गार्डस, एनसीसी, स्काउट एवं गर्ल्स गाइड की संयुक्त परेड का निरीक्षण किया एवं भव्य मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर विभिन्न सैन्य टुकड़ियों के जवानों ने अपनी चुस्त दुरुस्त परेड एवं सेरिमोनियल ड्रेस से दर्शकों का मन मोहा । परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु जिला पदाधिकारी ने सीमा सशस्त्र बल को प्रथम, सीमा सुरक्षा बल को द्वितीय एवं सैप के जवानों को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर श्री अहमद ने स्वतंत्रता सेनानियों एवं मैट्रिक परीक्षा में कीर्तिमान स्थापित करने वालों को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री अहमद ने बिहार सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी तथा जिले के विकास हेतु जनता के सहयोग का आह्वान किया। इसी अवसर पर समाहरणालय परिसर में जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने, जिला आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में आरक्षी अधीक्षक डा. चौरसिया चंद्रशेखर ने, जिला स्वास्थ्य समिति में श्री अहमद ने, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में उपविकास आयुक्त उमेश कुमार ने, अनुमंडल कार्यालय में अनुमंडल पदाधिकारी आर.एन. सिंह ने, जिला परिषद में फैयाज आलम ने, नगर परिषद में शिबिया देवी, मारवाड़ी कालेज में प्रधानाचार्य डा. संजय सिंह, महिला कालेज में सचिव अनिल आर्या, एमजीएम मेडिकल कालेज में सचिव युगलकिशोर तोषणीवाल ने, बाल मंदिर में मुख्य ट्रस्टी ने, सरस्वती विद्या मंदिर में प्रधानाचार्य ने, इनसाइट पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर ने, गर्ल्स स्कूल इंटरस्तरीय हाई स्कूल, नेशनल हाई स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, ओरियंटल पब्लिक स्कूल, बेथल मिशन स्कूल, क्रेसेंट पब्लिक स्कूल समेत अन्य सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्यो ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर सभी विद्यालयों एवं आयोजन स्थलों पर काफी उत्साह एवं उमंग दिखाई दिया।
Thursday, January 28, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment