प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ी उच्च विद्यालय प्रांगण में 26 जनवरी को स्थानीय राजद विधायक अख्तरूल ईमान ने हजारों लोगों की मौजूदगी में विशेष केन्द्रीय सहायता के तहत कोचाधामन प्रखंड के सिंघाड़ी पोखड़िया किसान उच्च विद्यालय में भवन निर्माण का शिलान्यास किया, जो 22 लाख की राशि से बनेगा । इससे पहले गणतंत्र दिवस के मौके पर विद्यालय में भाषण एवं गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें उच्च विद्यालय बिशनपुर, सोन्था, अलता के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। मौके पर विधायक प्रखंड प्रतिनिधि शहजाद कौसर, प्रखंड अध्यक्ष मुजाहिद आलम, मुखिया प्रतिनिधि मंसूर आलम, मजकूरी मुखिया ओमप्रकाश झा, पैक्स अध्यक्ष अपसार आलम, कैरीबीरपुर अध्यक्ष डा. बाबुल रसीद, शहजाद आलम, सोयेब आलम, मतीन, अंजार आलम, नैयर आलम सहित अन्य सभी मौजूद थे।
Thursday, January 28, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment