चौदह जनवरी को जिला का 21 वां स्थापना दिवस लोकोत्सव के रूप में मनाया जायेगा । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे जिला के प्रभारी एवं बिहार सरकार के मंत्री विजेन्द्र प्रसाद यादव। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे सांसद असरारुल हक, विधायक अख्तरूल ईमान, तौसीफ आलम, गोपाल अग्रवाल, पार्षद डा। दिलीप कुमार जायसवाल, डा। वीरकेश्वर प्रसाद सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज आलम एवं नगर परिषद अध्यक्ष शिबिया देवी। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद पत्रकारों को दीे।
श्री अहमद ने बताया कि एमएसडीपी योजना के अंतर्गत जिले के सात प्रखंडों के अल्पसंख्यक बाहुल्य गांवों में समूहों में बनेंगे 5 हजार इंदिरा आवास। इससे लाभान्वित होंगे बीपीएल कार्डधारी, जो अल्पसंख्यक नहीं भी हैं। वैसे लाभार्थियों की सूची की होगी पूरी समीक्षा एवं इसी माह के अंत तक लाभार्थियों को उपलब्ध करा दी जायेगी पूरी राशि जिससे वे इंदिरा आवास का निर्माण कर सकें एवं आवासीय सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकें।
उन्होंने यह भी बताया कि इसी एमएसडीपी योजना के तहत प्राप्त राशि से चयनित मदरसों एवं विद्यालयों में होगा भवनों का निर्माण कार्य। इसी प्रकार इसी योजना के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा चयनित स्वास्थ्य केन्द्रों का होगा जीर्णोद्धार एंव नव निर्माण। ये सारे कार्य जनवरी के अंत तक प्रारंभ हो जायेंगे। उन्होंने दावा कि कार्यो में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनी रहेगी। किसी भी पारदर्शिता, अभियंता एवं संवेदक द्वारा कहीं किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई तो उनके खिलाफ होगी कठोरतम प्रशासनिक कार्रवाई।
No comments:
Post a Comment