Friday, January 22, 2010

थानाध्यक्षों के साथ अवर निरीक्षकों को एसपी ने किया इधर-उधर

पुलिस अधीक्षक डा. चौरसिया चन्द्रशेखर आजाद ने विधि व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने को ले पुलिस विभाग में व्यापक फेरबदल किए है। जिसमें कुर्लीकोर्ट के थानाध्यक्ष शिव शरण साह को बीबीगंज के नये थानाध्यक्ष और बीबीगंज के सुरेन्द्र प्रसाद को कुर्लीकोर्ट के नए थानाध्यक्ष बनाये गए। जबकि कअनि पोठिया राधेश्याम यादव को दिघलबैंक के थानाध्यक्ष और दिघलबैंक के अनि. गणेश पासवान को ओआरटी टू में प्रतिनियुक्त किया गया है। वहीं फतेहपुर में आर.पी.जायसवाल को नए थानाध्यक्ष और फतेहपुर से अनि नीरज कुमार को प्रशिक्षण हेतु बाहर भेजा गया है। दूसरी ओर अनि जुल्फीकार को पुलिस लाइन से पाठामारी का थानाध्यक्ष और पाठामारी के अनि. महेन्द्र पासवान को पहाड़कट्टा के कअनि बनाए गए। जबकि छतरगाछ कैंप प्रभारी सूर्यदेव दूबे को ठाकुरगंज के कअनि और मिथिलेश शरण को डीसीबी से कअनि कोचाधामन भेजा गया। वहीं अनि. हरिवंश प्रसाद को पुलिस केन्द्र सेवा पुस्तिका, अनि. मधुबन सिंह को बहादुरगंज थाना से रक्षित कार्यालय, किशनगंज, अनि बलिराम राय को कअनि दिघलबैंक, कअनि ओम प्रकाश को पोठिया थाना से कअनि टेढ़ागाछ, कअनि कामेश्वर मिश्रा ठाकुरगंज थाना से प्रभारी डीसीबी शाखा और अनि. महेन्द्र कुमार को पुलिस लाइन से कअनि पोठिया थाना भेजा गया है। उधर पुलिस अधीक्षक डा. चौरसिया ने अपने कार्यालय आदेश में 24 घंटे के अंदर नए थानों में योगदान करने का फरमान जारी किया है।

No comments:

Post a Comment