बहादुरगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात्रि शटर तोड़वा गिरोह ने पुलिस की गश्ती को धता बताते हुए दो प्रतिष्ठानों के शटर तोड़कर हजारों की राशि व जेवरात चोरी कर ली। पहली घटना एलआरपी चौक स्थित बजाज मोटरसाइकिल शोरुम में घटी। प्रतिष्ठान के मालिक नन्हें के अनुसार दो मोटरसाइकिल के बिक्री का नब्बे हजार रुपये काउंटर तोड़कर चोरों ने चम्पत कर दिया। जबकि एक नयी मोटरसाइकिल को ले भागने में असफल प्रयास भी किया गया। मंगलवार की सुबह आसपास के लोगो ने शटर टूटा देख दुकान मालिक को घटना की खबर दी।
दूसरी घटना अली हसन चौक स्थित कैलाश कर्मकार के ज्वेलर्स की दुकान में घटी। जिसमें अज्ञात चोरों ने दुकान से चालीस भरी चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये। घटना के संबंध में मकान मालिक मास्टर जावेद ने बताया कि दो बजे रात्रि शटर तोड़ने की आवाज सुनकर मेरी नींद खुली तथा पुलिस को सूचना दी। पुलिस घटना की पूरी अनुसंधान में जुटी है। दोनों घटना में चोरों ने एक ही तरीके से शटर तोड़ने का अंजाम दिया है। घटना से बाजार के दुकानदारों के बीच भय का माहौल कायम है।
No comments:
Post a Comment