जिले में अक्षर आंचल योजना में किशनगंज को बिहार में प्रथम स्थान मिला है। यह किशनगंज के लिए गौरव की बात है। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 04 जनवरी को अपने कार्यालय कक्ष में अक्षर आंचल योजना की समीक्षात्मक बैठक के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि विशेष रूप से महिलाओं को साक्षर -सुशिक्षित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री द्वारा जो यह योजना चलाई जा रही है उसका भारत सरकार एवं योजना आयोग ने भी प्रशंसा की है। योजना आयोग मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना को रोल माडल के रूप में मान रहा है। उन्होंने बताया कि समीक्षात्मक बैठक में जन शिक्षा पदाधिकारी राजकुमारी देवी को निर्देशित कर दिया है कि वे इस योजना की अधिकाधिक सफलता हेतु सक्रिय बनी रहें। आज की बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। श्री अहमद ने बताया कि 05 जनवरी को तकनीकी पदाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें जिले में विकास कार्यो की गति पर विशदता से विचार किया जायेगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment