Monday, January 18, 2010

सुशासन में अफसर बेलगाम,घूस लेकर करते हैं काम : विधायक

सुशासन में अफसर बेलगाम हो गये हेैं, बिना घूस लिए कुछ करना ही नहीं चाहते, खासकर विद्युत विभाग के अभियंता व कर्मी कनेक्शन। ये लोग ट्रांसफर्मर लगाने की बात बिना नजराना के काम ही नहीं करते । ये बातें स्थानीय विधायक अख्तरूल ईमान ने कहीं। वे शुक्रवार को चकला गांव के लोगों के खिलाफ विद्युत विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने पर प्रतिक्रिया जता रहे थे । उन्होंने कहा कि यदि दर्ज आरोप वापस नहीं लिया गया और दोषी अभियंता व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो राजद कार्यकर्ता सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

श्री ईमान से कहा कि एक तो चोरी ऊपर से सीनाजोरी का यह मामला है। उन्होंने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कनेक्शन के नाम पर बीपीएल एवं एपीएल वालों से दो से तीन हजार रूपये का वसूली विद्युत विभाग के अभियंता के सह पर दलालों द्वारा की जा रही है। उन्होंने जिला प्रशासन को खबरदार करते हुए कहा कि चकला गांव में ट्रासफर्मर लगाने के नाम पर पैसा लेने वाले पदाधिकारी व कर्मी और ग्रामीण क्षेत्र में कनेक्शन के नाम पर वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो राजद के कार्यकर्ता आमरण अनशन करेंगे। साथ ही उन्होंने बताया कि निष्पक्ष जांच कराई जाय तो यह मामला नीर-क्षीर की तरह साफ हो जाएगा।

No comments:

Post a Comment