Monday, January 4, 2010

घना कोहरा से तीन ट्रकों में टक्कर, एक चालक जख्मी

रविवार को किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर कोहरा के चलते तीन ट्रके टकरा गईं जिससे एक ट्रक का चालक जख्मी हो गया और आवागमन घंटो बाधित रहा । जानकारी के मुताबिक रविवार को कुट्टा से किशनगंत की ओर आ रही पाकुड़ चिप से लदी तथा ठाकुरगंज की ओर जा रही दोनों ट्रक में टकरा गई। इसी बीच पीछे-पीछे चल रही तीसरी ट्रक भी दुर्घटना की शिकार हो गई जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। मौके पर दोनों ओर दर्जनों छोटे-ब़डे़ वाहन घंटों खड़े रहे । गौरतलब है कि इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया है जिसे छत्तरगाछ पुलिस के प्रभारी ने इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।

No comments:

Post a Comment