रविवार को किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर कोहरा के चलते तीन ट्रके टकरा गईं जिससे एक ट्रक का चालक जख्मी हो गया और आवागमन घंटो बाधित रहा । जानकारी के मुताबिक रविवार को कुट्टा से किशनगंत की ओर आ रही पाकुड़ चिप से लदी तथा ठाकुरगंज की ओर जा रही दोनों ट्रक में टकरा गई। इसी बीच पीछे-पीछे चल रही तीसरी ट्रक भी दुर्घटना की शिकार हो गई जिससे सड़क पर आवागमन बाधित हो गया। मौके पर दोनों ओर दर्जनों छोटे-ब़डे़ वाहन घंटों खड़े रहे । गौरतलब है कि इस दुर्घटना में एक ट्रक चालक बुरी तरह जख्मी हो गया है जिसे छत्तरगाछ पुलिस के प्रभारी ने इलाज हेतु स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया।
Monday, January 4, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment