Monday, January 11, 2010

जहुर अकरम को मिली प्रखंड राजद की बांगडोर

स्थानीय डाक बांगला प्रांगण में शनिवार को राजद जिलाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री इस्लामुद्दीन बागी की अध्यक्षता में पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैइक आयोजित कर प्रखंड व नगर राजद अध्यक्ष का चुनाव किया गया जिसमें सर्वसम्मति से वरीय राजद नेता जहुर अकरम को प्रखंड अध्यक्ष व पूर्व मुखिया मो. सिद्दीक आलम का प्रखंड डेलीगेट के पद हेतु चुनाव किया गया। जबकि फारुक आलम को नगर राजद अध्यक्ष व श्रीधर राय को नगर का डेलीगेट मनोनीत किया गया। इसके अलावे चमकलाल सिन्हा व मो. मोती को प्रखंड राजद के उपाध्यक्ष पद और राजेन्द्र यादव को नगर उपाध्यक्ष पद को संभालने का जिम्मेवारी सौंपी गयी। चुनाव में पूरी पारदर्शिता रखने हेतु जिला से प्रखंड चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में शहजाद कैसर व राहत आलम तथा नगर पर्यवेक्षक के तौर पर गुड्डू सरफराज व मुजफ्फर अली की मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुए। इस दौरान पार्टी के जिन सदस्यों की उपस्थिति रही उनमें मुखिया आनंद बैठा, मुखिया प्रो. फैयाज आलम, मंसूर आलम, पूर्व वार्ड पार्षद एकराम, मास्टर जावेद, जुनैद आलम, जगदीश यादव, मोहसीन , नफीस उर्फ पप्पू, सगीरउद्दीन, सरपंच प्रतिनिधि रफीक आलम, सरपंच मंसूर आलम, लालबाबू सहित अन्य शामिल थे।

No comments:

Post a Comment