Tuesday, January 19, 2010

ग्यारह हजार वोल्ट के तार से एक मजदूर की दारुण मौत

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय महेशबथना प्रागंण में भवन निर्माण कार्य के क्रम में सरिया (छड़) 11 हजार वोल्ट के तार से सट जाने के कारण एक 21 वर्षीय मजदूर की मौत सोमवार को हो गई। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर मृतक के चचेरे भाई मुकेश महतो पिता जरी लाल महतो के बयान पर टाउन थाना में यूडी केश दर्ज किया गया जिसकी संख्या 02/2010 है। मिली जानकारी के अनुसार जहां पर विद्यालय भवन बनाया जा रहा था , उसके ठीक ऊपर से 11 हजार वोल्ट के विद्युत तार गया है। छत पर सरिया बिछाने के दौरान जब मजदूर विजय महतो ने छड़ को सीधा कर रहा था तार से जा सटा और देखते ही देखते वह गिर पड़ा। मौके उसके साथ काम कर रहे अन्य है मजूदरों ने इलाज हेतु उसे सदर अस्पताल लाए जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं महेशबथना गांव में विजय की मौत के बाद मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन दहाड़ मारकर रो रहे हैं। ग्रामीणों ने कहा कि जब 11 हजार वोल्ट का तार पार किया है तो उसी जगह स्कूल का भवन बनाया जाना दुर्घटना को आमंत्रण देना है। आज मजदूर की मृत्यु हुई कल जब भवन के छत पर विद्युत तार गिर जाये तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है। उधर प्रखंड प्रमुख कमरूल होदा और मुखिया संघ के अध्यक्ष इलियास रहमानी ने जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को दो लाख रुपए बतौर मुआवजा देने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment