Monday, January 18, 2010

विद्युत कार्यालय में ट्रांसफार्मर को ले तोड़फोड, प्राथमिकी दर्ज

शुक्रवार को स्थानीय धरमगंज मुहल्ले में स्थित विद्युत प्रमंडल कार्यालय में घुस स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के चकला ग्राम पंचायत के लोगों ने दो दिन के अन्दर ही ट्रंासफार्मर खराब होने के विरोध में तोड़फोड़ किया और रोकने पर विद्युत कर्मियों से अभद्र व्यवहार किया। इतना ही नहीं मोटरसाइकिल से एक गिलास पेट्रोल निकाल कर कार्यालय में डाल आतंक पैदा करने का प्रयास किया। इस बावत सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने की प्राथमिकी शुक्रवार को सहायक अभियंता विद्युत आपूर्ति विभाग विजय कुमार ने टाउन थाना में दर्ज करायी है जिसमें मो। शब्बीर आलम पिता तजमूल, मो। नदीम, समशूल होदा और तनवीर पिता सवेदुल ठेकेदार व तीस अन्य अज्ञात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है।

सभी अभियुक्त ग्राम पंचायत चकला, थाना किशनगंज के निवासी है। आवेदन में अभियंता विजय कुमार ने बताया कि ट्रांसफर्मर की मांग को लेकर चकला गांव के कुछ लोग मजमा बनाकर पहले कार्यालय के बाहर नारे बाजी की और कार्यालय में घुसकर कर्मचारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया और तोड़-फोड़ किया। उन्होंने यहां तक लिखा है कि कार्यालय को आग के हवाले करने का प्रयास किया गया है। साथ ही बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से कर्मचारियों की जान बची और कार्यालय जलने से बचा। उधर ग्रामीणों ने बताया कि चंदा लगाकर 40 हजार रुपए विभाग को देने पर ट्रांसफार्मर लगाया गया जो दो दिन के अंदर ही खराब हो गया।

No comments:

Post a Comment