Friday, January 22, 2010

ठाकुरगंज नेपाल सीमा पर यंत्र से लैस अद्भुत हंस बरामद

भारत नेपाल सीमा पर के ठाकुरगंज प्रखंड के सुखानी थानान्तर्गत दुराघाटी गांव के पास मेची नदी के तट पर ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये हंस को गुरूवार को पुलिस को सिपुर्द कर दिया गया है। पुलिस इस बावत एक सनहा दर्ज करके उसके शरीर पर विदेश निर्मित इलैक्ट्रानिक यंत्र तथा पांवों में एल्मुनियम के रिंग की जांच करने के विषय में सोच रही है। थाना सूत्रों ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये उक्त हंस के शरीर पर बंधे संदिग्ध यंत्र को पुलिस को सौंपे जाने के पूर्व ही तोड़ दिया गया है । जिस पर इलैक्ट्रानिक कोलविया एमडी यूएसपी पीटीटी 10-30 एरगोस जीपीएस अंकित है । साथ ही यह भी जानकारी दी कि हंस के पांव में बरामद रिंग में एक पर एल1065 इनफार्म बम्बई नाथ लिस्ट सोसायटी तथा दूसरे पैर में एए स्टिगर अंकित हैं । इस बावत पुलिस इंस्पेक्टर सत्यनारायण सिंह ने उक्त हंस को पर्यावरण विदों द्वारा प्रयोग के लिए छोड़ा गया पक्षी होने की आशंका जताई है। उन्होंने इस मामले में सनहा दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ होने की बात कहीं। एक सवाल पर बताया कि हंस को वन विभाग को सौंप दिया जाएगा ।

No comments:

Post a Comment