चौदह जनवरी को कांग्रेस सेवादल की ओर से वार्ड नम्बर 32 में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष इसहाक आलम मुख्य अतिथि के रूप से मौजूद थे । इस दौरान सेवादल की उपलब्धि एवं वार्ड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्व सम्मति से मो. असलम को वार्ड नम्बर 32 का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक की अध्यक्षता पंकज राय ने किया। इससे पहले गौतम कुमार साह अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल एवं विक्रम आदर्श मुख्य संगठक कांग्रेस सेवादल ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में जिन लोगों की उपस्थिति रही उनमें मुख्य रूप से मो. अली असद, मो. अशरफ, मो. तमन्ने, मो. अलाउद्दीन, मो. आलम, मो. जुबेर, मो. नसीम, मो. कलाम, मो. शकील, मो. फारुक, मो. सरफराज, मो. हनीब, मो. छोटू, दिलीप सहनी, मो. आजाद खां, मो. जमील अख्तर आदि मुख्य थे।
Friday, January 15, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment