Friday, January 22, 2010

कोई भी मरीज अस्पताल से अब नहीं होगा अन्यत्र रेफर

जिलाधिकारी फेराक अहमद ने प्रसविनी महिलाओं के लाभ हेतु जारी किया अभूतपूर्व सख्त निर्देश। प्रसव हेतु जितनी भी गर्भवती महिलाएं किशनगंज अस्पताल में आयेंगी, प्रसव सामान्य हो, गंभीर हो, आपरेशन करना आवश्यक हो, हर हालत में वैसी गर्भवतियों को अस्पताल प्रशासन सुविधाएं प्रदान करेगा एवं किसी भी स्थिति में वैसे मामले को अन्यत्र रेफर नहीं किया जायेगा। 21 जनवरी को अपने कार्यालय कक्ष में जागरण से बात करते हुए जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने बताया कि उन्हें हमेशा यह सूचना मिलती थी कि गर्भवती महिलायें जो प्रसव हेतु किशनगंज अस्पताल आती हैं, मामले में थोड़ी भी गंभीरता होती है तो अस्पताल प्रशासन अपनी सुविधा हेतु उन्हें एमजीएम भेज देता है अथवा अन्यत्र रेफर कर देता है।

उन्होंने बताया कि अब वैसी गर्भवती महिलाओं को उचित सुविधा प्रदान करने तथा प्रसव संबंधी सारी कार्रवाई को पूरा करने हेतु डा। उर्मिला कुमारी के नेतृत्व में डा. देवेन्द्र कुमार, डा. रफत हुसैन, ए.एन.एन. सावित्री देवी, ए ग्रेड वर्स तरुवाला एवं चतुर्थवर्गीय कर्मचारी कमरुल होदा की 6 सदस्यी एक समिति बना दी गई है तथा सिविल सर्जन को भी निर्देशित कर दिया गया है कि वे उक्त समिति को हरसंभव सहयोग प्रदान करें जिससे प्रसव हेतु आने वाली सारी गर्भवती महिलाओं को प्रसव संबंधी सारी सुविधाएं अब अस्पताल में ही उपलब्ध होगी।

No comments:

Post a Comment