तौहीद एजूकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष सह महान समाज सेवी स्वर्गीय अब्दुल मतीन सलाफी के मृत्यु से तौहीद इजूकेशनल ट्रस्ट का खाली हुए पद पर ट्रस्ट के सदस्यों ने 24 जनवरी को सर्व सम्मति से उनके बड़े पुत्र मतीउर रहमान को अध्यक्ष चुना। गौरतलब है कि शिक्षा के क्षेत्र में अभुतपूर्व कार्य करने वाले श्री सलाफी की 16 जनवरी को अचानक हृदय गति रुक जाने से मेडिकल कालेज किशनगंज ले जाते समय रास्ते में ही निधन हो गया था। वे 55 वर्ष के थे। इस मौके पर तौैहीद इजूकेशनल ट्रस्ट के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री मतीउर ने सभी ट्रस्टी जनों के प्रति आभार और कृतज्ञता ज्ञापन करते हुए कहा कि वे अब्बा के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए कृत संकल्पित हैं।
इससे पहले हुए बैठक में ट्रस्ट के सदस्यों ने मतीउर रहमान को अध्यक्ष, अताउर रहमान मदानी को उपाध्यक्ष, अब्दुल रसीद को कोषाध्यक्ष, सचिव पद पर नूरुल इस्लाम, सहायक सचिव के पद पर मास्टर अब्दुल रसीद के अलावा बतौर सदस्य मो। अब्दुल कयूम नदवी, अब्दुल हक फौजी, अब्दुल कादिर, मुजम्मिल हक और शाहजहां का चुनाव किया गया । इस अवसर स्वर्गीय मतीन के अन्य तीन पुत्र ओबेदुल्लाहिल बाकी, अब्दुल रहमान आदिल, अबदुल्लाहिल काफी और अध्यक्ष चुने गए श्री मतीउर रहमाना के साथ स्वर्गीय श्री मतीन के सभी छह भाई अब्दुल रसीद मजहरी, इस्लाहउद्दीन, अब्दुल कादिर, मैनउद्दीन, रफउद्दीन तथा रिश्तेदार सह वार्ड पार्षद युसुफ के अलावें सैकड़ों लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment