सोलह जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे स्थानीय तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक सह अध्यक्ष मो. अब्दुल मतीन सल्फी आयु 55 वर्ष की हृदय गति थम जाने से माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कालेज ले जाते समय निधन हो गया। वे देश -दूनिया से सहयोग मांग कर करके कई स्कूल, मदरसा और एक आईटीआई की स्थापना किये। इस समय केवल किशनगंज स्थित तौैहीद इजूकेशनल मदरसा में लगभग 18 सौ गरीब छात्र जो नि:शुल्क आवासीय, भोजन और शिक्षा की सुविधा प्राप्त कर रहे थे, स्वयं को अनाथ महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने पीछे दो पत्नी, सात पुत्री, चार पुत्र और दो बड़े तथा चार अनुज को छोड़ कर गए हैं। उनका अंतिम संस्कार 17 जनवरी को स्थानीय मदरसा में सुबह नौ बजे जनाजे की नमाज अदा करने के बाद पश्चिम बंगाल स्थित कर्णदिघी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मातृ भूमि भुलकी गांव में किया जाएगा।
Monday, January 18, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment