Thursday, January 7, 2010

बीडीओ ने गांव में आयोजित किया ग्राम विकास शिविर

जिले के हालामाला पंचायत के मोतीहारा पंचायत भवन में ग्राम विकास शिविर का आयोजन प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में बुधवार को किया गया। जिसमें मुख्य रूप से एसडीओ रामेश्वर प्रसाद सिंह भाग लिए । श्री सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को बेलवा पंचायत में विकास शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमें विकास से जुड़े सभी पदाधिकारी उपस्थित होंगे तथा ग्रामीणों की समस्या को सुन समाधान किया जायेगा। वहीं श्री कुमार ने उपस्थित सभी ग्रामीणों की समस्या को सुना तथा जाब कार्ड का वितरण, खाता का वितरण एवं मजदूरों द्वारा कार्यो का मांग का आवेदन स्वीकार किया गया।
साथ ही साथ आम आदमी जीवन बीमा का आवेदन, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, वृद्धापेंशन, विधवा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा निशसक्ता योजना संबंधी कार्यो का निपटारा किया गया। इस मौके पर पंकज कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी, मनोज कुमार पंचायत तकनीकी सहायक, नदीम हुसैन अंसारी पंचायत रोजगार सेवक, अवधेश कुमार दत्ता मुखिया पंचायत हालामाला, मो. शाकीर आलम पंचायत सचिव हालामाला के अलावा वार्ड सदस्य कमल किशोर यादव, मो. युनूस, मो. मुस्तफा, पानवती देवी, सोनामन निशा, सुल्ताना साहिन, मनोवर हुसैन, सफील अंसारी, साकेरुन निशा, मो. साबिर आलम, संजय कुमार बोसाक, अख्तरुन निशा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। वहीं अवर निरीक्षक बाबूलाल सिंह भी अपने दल-बल के साथ मुस्तैद दिखे।

No comments:

Post a Comment