आखिर हमने प्रयत्न किया और सफलता मिलने लगी। राजद सरकार गत चार वर्षो तक विपक्ष में थी, इसके बावजूद किशनगंज और कोचाधामन प्रखंड में सबसे अधिक विकास कार्य हुआ है। इस विकास कार्य को लेकर 20 से 22 घंटे तक प्रतिदिन कार्य किया हूं, समस्याओं को उठाता रहा हूं। यह बात गुरुवार को स्थानीय राजद विधायक अख्तरूल ईमान ने कहीं वे बलिया से पुरन्दाहा पंचायत को जोड़ने वाली सड़क पर मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना से 75 लाख रुपये की लागत से बनने वाले तीन सेतुओं का शिलान्यास करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
इससे पहले उन्होंने कहा कि आम आवाम को गत 58 वर्ष और इधर का चार वर्षो के कार्यों का मूल्यांकन करके अपना अगला प्रतिनिधि चुनना चाहिए और काबलियत को सम्मानित करना चाहिए। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि जहां मूल्यांकन कम होता है या सही नहीं होता, वहां जागरुकता कभी नहीं आती । वहीं बहिकोल हाट में एक आमसभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने उन्होंने क्षेत्र में अब तक पूर्ण हुए कार्यों की जानकारी ग्रामीणों को दी।
इस पूरे कार्यक्रम में विधायक प्रखंड प्रतिनिधि शहजाद कौशर, प्रखंड अध्यक्ष मुजाहिद आलम, कोचाधामन मुखिया प्रतिनिधि जफर असलम, सुन्दरबाड़ी मुखिया कामिल आलम, पंचायत समिति सदस्य हरिलाल मंडल, सोन्था समिति सदस्य उबेद आलम, मोधो समिति सदस्य जियाउर रहमान, कठामठा पूर्व समिति अब्दुल कैयूम, अब्दुल खालीक, अब्दुल बारीक, बलिया सरपंच मंगल सिंह, किस्टो यादव, पैक्स अध्यक्ष मजकूरी गुलाम अपसर, योगेन्द्र यादव, कैरीबीरपुर पंचायत अध्यक्ष डा। बाबुल रसीद, शहजाद आलम, महीन, नासीर आलम, अशफाक आलम, अंजार आलम, नैयर आलम, मुखबीर आलम, डा। शमीम, जुबैर आलम, प्रवेज आलम, बारीक आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment