Thursday, January 7, 2010

व्यवसायिक प्रशिक्षण लेने के लिए महिलाएं में मची होड़

केन्द्र सरकार के सहयोग से स्थानीय किशनगंज शहर स्थित बहादुरगंज पथ व दो उपकेन्द्र मोधो एवं जनता में चल रहे जन शिक्षण संस्थान में विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण को ले महिलाओं में होड़ मची हुई है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पोषित जन शिक्षण संस्थान किशनगंज में विगत फरवरी 2009 से व्यवसायिक कुशलता का प्रशिक्षण कार्य शुरू हुआ जिसमें इस समय प्रशिक्षण को ले महिलाओं के बीच होड़ देखा जा रहा है,जिससे संस्थान सफलता की सीढि़यां की आगे बढ़ता जा रहा । इस बावत जानकारी मांगने पर मिल्ली इजूकेशनल एण्ड वेलफेयर संस्थान के संचालक हाजी मो। अंजार आलम ने जानकारी दी कि संस्थान द्वारा खासकर नवसाक्षर, असाक्षर तथा समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

एक सवाल पर उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के दिशा में संस्थान ने महिलाओं को जागरूक तथा आत्मनिर्भर बनाने हेतुं सिलाई, कटाई, कढ़ाई, मेंहदी, ब्यूटीशियन, खिलौना निर्माण, मोमबत्ती, अगरबत्ती निर्माण , पेंटिग आदि का प्रशिक्षण दे रही है है। इससे पहले उन्होंने कहा कि संस्थान के द्वारा कुल सोलह कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें मोबाइल, डीभीडी, वीसीडी, टीभी, टेप, रेडिया रिपेयरिंग आदि भी शामिल हैं। वर्ष 2009-10 में तीन हजार प्रशिक्षु को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य है। जिसमें अब तक 312 अनुसूचित जाति के , 126 अनुसूचित जनजाति , 951 अल्पसंख्यक तथा 75 अन्य जाति के महिलाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। संस्थान का दो उपकेन्द्र मोधो एवं जनता में भी कार्यरत है।

No comments:

Post a Comment