Thursday, January 28, 2010

बेरोजगारों को बैट्री बनाने के हुनर सिखाया इंजीनियर

बेरोजगारों को रोजगार सृजन के लिए टाटा ग्रीन के इंजिनीयर ने बैट्री बनाने का हुनर सिखाने के लिए एक सेमिनार का आयोजन बुधवार को चूड़ीपट्टी में किया गया। जिसमें सैकड़ों युवकों ने भाग लिया। इंजीनियर अब्दुल साबरी ने बैट्री बनाने के तरकीब और बारिकियों को बताते हुए कहा कि इसमें प्लेट का मिश्रण का ही कमाल है। प्लेट के पेस्टिंग की कला ही मुख्य है। उन्होंने टाटा ग्रीन बैट्री के संदर्भ में विशद्ता से प्रकाश डाला। इस मौके पर मैनेजर नीरज कुमार, पूर्णिया के संजय कुमार सिंह और किशनगंज के आरीफ हुसैन मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment