Monday, January 11, 2010

ज्ञान विज्ञान समिति जनहित के मुद्दे पर संगठित हैं: तस्लीमुद्दीन

ज्ञान विज्ञान समिति के तत्वावधान में आयोजित सातवें राज्य स्तरीय सम्मेलन के पहले दिन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री मो. तस्लीमुद्दीन ने संगठन के कार्य व उपलब्धि की तारीफ किये एवं कहा कि जिस कदर ज्ञान विज्ञान समिति जनहित से जुड़े विभिन्न पहलुओं को लेकर लोगों के बीच प्रयासरत हैं, काबिले तारीफ है। इसके लिए सभी पदाधिकारी व सदस्य साधुवाद के पात्र हैं। इससे पहले सम्मेलन के मंच से उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका विधिवत शुरूआत किये। वहीं मंच पर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बालिकाओं ने आगंतुकों के सम्मान में स्वागत गान पेश किया। बाद में पूर्व केन्द्रीय मंत्री मो. तस्लीमुद्दीन ने कहा कि संगठित कर लोगों को जागरूक बनाना ही ज्ञान विज्ञान समिति का लक्ष्य है। जिसमें हम सबों को हरसंभव सहयोग व उत्साह रहेगा ।

No comments:

Post a Comment