तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज को 2008-09 का उत्कृष्ट कार्यो के लिए संगठन क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का प्रथम पुरस्कार प्राप्त हुआ । वहीं किशनगंज में चाय पत्ती के खेती के जनक राजकरण दफ्तरी को नेपाल-बिहार भिक्षु ट्रस्ट का अध्यक्ष व निर्मल रांका को सचिव चुना गया है। इसी प्रकार -जैन श्वेतम्बर तेरापंथ सभा नेपाल-बिहार का अध्यक्ष भागलपुर निवासी हंसराज बैताला को तथा चांद रतन संचेती को सर्व सम्मति से सचिव चुना गया है। यह जानकारी बातचीत के दौरान किशनगंज तेरापंथ सभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तोलाराम छाजेड़ ने रविवार को दी।
इससे पहले तेरापंथ युग परिषद के प्रकोष्ठ चीफ कांतिलाल छाजेड़ ने बताया कि तेरापंथ युवक परिषद किशनगंज को 2008-09 का उत्कृष्ट कार्यो के लिए संगठन क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का प्रथम पुरस्कार प्राप्त होने व श्री दफ्तरी को अध्यक्ष चुने जाने पर परिषद के सभी सदस्यों तथा तेरापंथ समाज किशनगंज में खुशी की लहर व्याप्त है तथा लगातार समाज के वरिष्ठजनों द्वारा युवक परिषद को बधाई संदेश मिल रहे हैं। गत दिनों तेयुप के अखिल भारतीय अधिवेशन में यह पुरस्कार वर्तमान अध्यक्ष एवं मंत्री ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मर्यादा कोठारी के हाथों ग्रहण किया। ज्ञात रहे कि तेयुप किशनगंज ने वनवासी क्षेत्र में तथा बाढ़ पीड़ितों के बीच सेवा का उत्कृष्ट कार्य किया। साथ ही पूरे समाज के बीच घर घर जाकर सघन संपर्क अभियान चलाया।
साध्वी श्री त्रिशला कुमारी जी, साध्वी श्री निर्वाण जी रास्ते की सेवा में भी सक्रिय भूमिका निभाई। समणी श्री शारदा प्रज्ञा जी के चातुमासिक वास के समय भी परिषद ने विविध जीवंत कार्यक्रमों के द्वारा समाज में जागरण का कार्य किया। सूचना माध्यमों के द्वारा सारी कार्यक्रमों की जानकारी देने में तेयुप किशनगंज ने विशेष उपलब्धि हासिल की। इसके साथ ही साध्वी श्री निर्वाण श्री जी का विशेष आर्शीवचन प्राप्त हुआ। आज एक कार्यक्रम में विगत कार्यकाल के अध्यक्ष राजेश वैद को स्मृति चिन्ह देकर प्रख्यात ज्योतिष विद श्री प्रवीण कोचर ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक एवं सभा के संरक्षक डा। मोहन लाल जैन,नप उपाध्यक्ष त्रिलोकचंद जैन,समाजसेवी श्री अनिल सरावगी, नरेश जी सेठिया, मोहन लाल लुणीया, केसरीचंद्र घीया, सुश्री सायर कोठारी, महिला मंडल की अध्यक्षा एवं सदस्य, ज्ञानशाला की प्रशिक्षिका एवं बच्चे आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। सभी वक्ताओं ने कहा कि राजेश वैद के कुशल नेतृत्व में परिषद ने यह उपलब्धि हासिल की। अत: उन्हें बधाई तथा वे निरंतर अपने कार्यो से समाज की सेवा करते रहें। अपने वक्तव्य में श्री राजेश वैद ने कहा कि यह उपलब्धि अकेले की नहीं सभी कार्यकर्ताओं ने पूरे श्रम करके यह लक्ष्य हासिल किया है।
No comments:
Post a Comment