जिले के प्रत्येक प्रखंड में बुधवार को चयनित ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास शिविर का आयोजन किया गया। किशनगंज संवादसूत्र के अनुसार बेलवा ग्राम पंचायत में ग्राम विकास शिविर के अवसर पर आठ एकड़ क्षेत्रफल में फैले झील के सौन्दर्यीकरण कार्य का एसडीओ रमेश्वर सिंह ने बीडीओ अनिल कुमार और प्रखंड प्रमुख कमरूल होदा के साथ जाकर अवलोकन किया। इस अवसर पर मुखिया बेलवा इलियास रहमानी ने बताया कि झील का जीर्णोद्धार 16 लाख रुपए से किया जाएगा। इसके बाद मछली पालन और चारों ओर वृक्षा लगाए जाएंगे।
इससे पहले अनुमंडल पदाधिकारी रामेश्वर प्रसाद, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनगंज अनिल कुमार, प्रखंड प्रमुख कमरुल होदा, पंचायत के मुखिया इलियास रहमानी, प्रसार पदाधिकारी किशनगंज सत्येन्द्र कुमार सहाय, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सत्येन्द्र कुमार सिंह, कनीय अभियंता अनवारुल हक, सांख्यकी की पर्यवेक्षक वासुदेव प्रसाद, कार्यक्रम पदाधिकारी किशनगंज पंकज कुमार, तकनीकी सहायक मनोज कुमार, प्रखंड सहायक हंस कुमार एवं तमाम प्रखंड पर्यवेक्षक ग्राम पंचायत शिविर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत जाब कार्ड, खाता तथा पूर्ण योजना का सामाजिक अंकेक्षण किया। शिविर में जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, एलपीसी, जीवन बीमा, वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, मोटेशन इन सारी समस्याओं का भी निष्पादन किया गया। ठाकुरगंज जाप्र के अनुसार बुधवार को ग्राम विकास शिविर का आयोजन डुमरिया पंचायत में किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी डा। महेन्द्र पाल के साथ प्रखंड के विभिन्न पर्यवेक्षक पदाधिकारियों की मौजूदगी में कई कार्यो का निष्पादन किया गया।
शिविर में 112 ग्रामीणों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत आवेदन दिया। वहीं 20 जन्म प्रमाण पत्र, 28 निवास प्रमाणपत्र,19 जाति प्रमाण पत्र बनाए गए। वासगीत पर्चा के लिए छह तथा दाखिल खारिज के 09 आवेदन ग्रामीणों ने दिये। नरेगा संबंधी 03 आवेदन का निष्पादन शिविर में ही कर दिया गया। इस शिविर में पंचायत के मुखियसा आसिया खातून एवं बीडीओ डा. महेन्द्र पाल के अलावे जीपीएस अनीता गुप्ता, कल्याण पदाधिकारी राजेन्द्र यादव, सीडीपीओ, प्रखंड संख्याकी पदाधिकारी, बीसीओ, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment