सेवानिवृत्त आइएएस आफिसर एवं दो दो जिला के जिला पदाधिकारी रह चुके किशनगंज के मूल निवासी हसनैन आलम को किशनगंज का पब्लिक ग्रीवान्स आफिसर बनाया गया है। वे उप विकास आयुक्त जो पब्लिक ग्रीवान्स के मोडल आफिसर हैं, उनके संपर्क में रहेंगे तथा कार्य करेंगे। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद 5 जनवरी को अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय एक महत्वपूर्ण बैठक में जिसमें जिला के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे, इस आशय का निर्णय लिया गया एवं सेवानिवृत्त आइएएस पदाधिकारी को पब्लिक ग्रीवान्स आफिसर बनाने की पुष्टि की गई। वहीं श्री अहमद ने बताया कि अगले कुछ दिनों में ही किशनगंज को मिलने लगेगी अधिक बिजली, सम्प्रति जो बिजली संकट है, वह संकट होगा दूर। श्री अहमद पावर ग्रिड, किशनगंज के विद्युत कार्यपालक अभियंता आदि के साथ बिजली संकट पर बुलाई गई बैइक एवं बैठक में की गई समीक्षा के बाद पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे।
वहीं इससे पहले श्री अहमद ने बताया कि 31 मार्च तक सभी अभियंता मुख्यमंत्री सड़क योजना, मुख्यमंत्री जिला विकास योजना, मुख्यमंत्री सेतु निर्माण योजना एवं मुख्यमंत्री सीमा क्षेत्र विकास योजनाओं की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर ध्यान देते हुए पूरा कर लें अन्यथा उनके विरुद्ध होगी आवश्यक कार्रवाई। उन्होंने कार्यपालक अभियंता को निर्देशित दिया कि उनके अधीनस्थ जो भी संवेदक कार्यरत हैं वे समय पर कार्य पूरा नहीं करते हैं, कार्य में गुणवत्ता एवं पारदर्शिता बनाये नहीं रहते हैं, घटिया काम करते हैं तो वे उनके नाम काली सूची में दर्ज करें जिसके लिए वे स्वयं ही अधिकृत हैं।
No comments:
Post a Comment