प्राथमिक शिक्षक संघ अंचल बहादुरगंज के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी की बैठक शनिवार को स्थानीय बीआरसी भवन में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष दबिर आलम ने किया। बैठक में सर्वप्रथम आगामी नौ जनवरी को जिला प्रा. शिक्षक संघ के आह्वान पर समाहरणालय के समक्ष आयोजित धरना-प्रदर्शन को सफल बनाने पर विचार विमर्श हुआ। इससे पहले संघ के पदाधिकारियों ने सात सूत्री मांगों को बैठक में रखकर सदस्यों की सहमति प्राप्त की जिसमें कोटिवार वरीयता सूची के प्रकाशन के साथ प्रकरण वेतनमान एवं स्नातक प्रशिक्षित व प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति आवश्यकता आधारित वर्ग कक्ष आवंटन की विसंगति में सुधार, छात्र शिक्षक अनुपात में नियोजित शिक्षकों का सामंजस्य , मूल कोटि के शिक्षकों को एच्छिक स्थानांतरण, गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्ति आदि के मुद्दे शामिल हैं। बैठक में मुख्य रूप से अंचल सचिव मकसूद आलम, अकील आजम, प्रफुल्लचंद्र सिन्हा, अबुल कासिंग, मो. नईमउद्दीन सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Monday, January 4, 2010
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment