Thursday, January 7, 2010

दबंगो का है एनएच 31 पर कब्जा,भारी वाहनों से करते हैं वसूली

स्थानीय राष्ट्रीय राजपथ 31 पर दबंगो का कब्जा है। इस बावत एक सवाल पर डीएम फेराक अहमद ने कहा कि उन्हें भी ऐसी जानकारी मिल रही है। साथ ही बताया कि उन्हें यह जानकारी मिली है कि कुछ अनाधिकृत लोग भारी वाहनों से जबरन वसूली कर अपनी जेब भरते हैं, वे इस संबंध में शीघ्र ही ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई करेंगे जिससे सरकारी राजस्व की वृद्धि हो, निजी कमाई पर रोक लगे एवं वाहन चालकों को परेशान करने का धंधा अंकुशित हो।

उन्होंने बताया कि वाहन चालकों से गलत ढंग से वसूली करने वालों के खिलाफ प्रशासन कठोरतम कार्रवाई करने के लिए संकल्पबद्ध है। इससे पहले यह बताने पर कि कि जिले के धान उत्पादकों को नहीं मिल रहा धान का उचित मूल्य, बड़े बड़े जमाकर्ताओं द्वारा उनका किया जा रहा है शोषण। सरकारी दर पर अभी तक जिले में प्रारंभ नहीं हुआ धान क्रय केन्द्र। जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने माना कि अभी 06 जनवरी तक सरकारी दर पर धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीद नहीं हो रही है।

सरकार द्वारा धान का जो मूल्य निर्धारित हुआ है और उस पर उन्हें जो बोनस मिलेगा उसके अनुसार एक हजार पचास रुपये की दर पर होगी धान की खरीद। धान की खरीद के लिए तीन एफसीआई, एसएफसी एवं पैक्स को धान क्रय केन्द्र खोलने का निर्देश दिया जा चुका है लेकिन एफसीआई की उदासीनता के कारण सरकार की घोषित नीति के अनुसार धान उत्पादक किसान नहीं हो रहे हैं लाभान्वित। एसएफसी के पास भी अर्थाभाव है, वहीं पैक्स का गठन ही नये सिरे से होने के कारण उनके पास भी अर्थाभाव के कारण उनके पास भी अर्थाभाव है। श्री अहमद ने बताया कि इस संबंध में विचार करने, सरकारी नीति को कार्यान्वित करने एवं धान उत्पादकों को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य देने पर विचार करने के लिए 10 जनवरी को एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है जिसमें सभी पहलुओं पर विचार होगा।

इससे पहले उन्होंने बताया कि सरकार की राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की सफलता हेतु 9 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित टाउन हाल में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित होगा जिसका उद्घाटन प्रमंडलीय आयुक्त सुधीर कुमार करेंगे। इस अवसर पर बीपीएल कार्डधारियों को स्मार्ट कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा। जिसके जरिए वे गरीब चिंहित अस्पतालों नर्सिग होमों में अपनी मुफ्त चिकित्सा करा सकेंगे। डीएम श्री अहमद ने बताया कि पूरे जिले में बीपीएल कार्ड धारी, अन्त्योदय कार्डधारी एवं एपीएल कार्डधारियों को क्रमश: लाल, पीला, हरा नया राशन कार्ड उपलब्ध करा दिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment