Thursday, July 30, 2009

कृषि केन्द्र: कई ठोकर के बाद कृषि फार्म में मिला मुकाम

रोटी॥?, भूमि से पैदा होती है और भूमि को रोटी पैदा करने लायक मुकाम किसान,मजदूर और कृषि वैज्ञानिक मिलकर देते हैं। किशनगंज में तीन वर्षों तक फूटबाल की तरह ठोकर खाने के बाद कृषि केन्द्र को अपना कार्यालय सह प्रशासनिक भवन, किसान हास्टल तथा थ्रेसिंग फ्लोर स्थापित करने के लिए जगह मिल गई है। यह जानकारी देते हुए एक सवाल पर 29 जुलाई को विषय वस्तु विशेषज्ञ कृषि केन्द्र किशनगंज नन्दिता कुमारी ने बताया कि कृषि वैज्ञानिक और किसान मिलकर मिंट्टी की मौलिक शक्ति को क्षीण किये बिना अन्न पैदा कर सकते हैं।

उन्होंने 27 जुलाई को कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक के हवाले से जानकारी दी कि कृषि केन्द्र किशनगंज में नारी सशक्तीकरण को ले कई योजनाएं चलाएगी। इस बावत क्षेत्रीय समन्वयक जोन-2 कोलकोटा डा. ए. के. सिंह ने बताया कि ''इनकम जेनेरेसन तथा डृडजरी रिडक्शन प्रशिक्षण '' महिलाएं के लिए आवश्यक है। निदेशक प्रसार शिक्षा डा. मदन सिंह, निदेशक प्रसार सह शिक्षा डा. के.के सिंह, राजेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय बताया कि किशनगंज की मिंट्टी में ंिजंक की कमी है जिसे ग्रीन मैन्युरिंग लगाकर पूरा किया जा सकता है और मिट्टी की प्राकृति यथावत रहेगी। उन्होंने कार्यक्रम समन्वयक बी.के. मिश्रा के हवाले से जानकारी दी कि कृषि केन्द्र को तीन वर्ष बाद किसान हास्टल, प्रशासनिक भवन आदि के लिए राशि आवंटित कर दिए जाने से किसानों को सुलभता से जानकारी मिलने की बात कहीं।

हत्या का आरोपी जवान बीएसएफ कैंप से फरार

23 वीं बटालियन बीएसएफ पंजीपाड़ा कैंप, सेक्टर किशनगंज से दफा 302 और 307 का अभियुक्त जवान राणा प्रताप ंिसंह 28 जुलाई को 20.30 बजे फरार हो गया। यह जानकारी बीएसएफ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के हवाले से खुफिया विभाग के सूत्रों ने 29 जुलाई को दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राणा प्रताप सिंह पिता मुख्तिआर सिंह, बिल्ला नम्बर 06252012, सी.टी., निवासी ताज एन्क्ेलब, गली नम्बर एक, कुतुबविहार , हनुमान चौक, नई दिल्ली पर बीएसएफ कोर्ट में हत्या करने और हत्या के प्रयास के आरोप को ले मुकदमा चल रहा था। इससे पहले एक सवाल पर सूत्रों ने बताया कि उसे बीएसएफ में 20 मई 2006 को जवान के पद पर तैनात किया गया था।

बिजली विभाग: रिश्वतखोर-घूसखोर हुए आमने-सामने,निरीक्षण

पूर्व शिकायत पर स्थानीय एसडीओ कार्यालय का बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेता फैयाज आलम और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार तथा पावरग्रिड के अनूप बनर्जी ने निरीक्षण किया और घुस ली गई राशि को ग्रामीणों को वापस करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया ,कटहलबाड़ी, दुलाली, कोईमारी के विद्युत उपभोक्ता व ग्रामीण मौजूद थे। इससे पहले ग्रामीणों की मांग पर कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बहादुरगंज सब स्टेशन पर और दो फीडर बढ़ाने का आश्वासन दिया। एसडीओ विजय कुमार, नगर पार्षद एहरार आलम, पार्षद तुफैल जमाली, पार्षद मुजम्मिल. पूर्व मुखिया मुख्तार , जय नारायण गणेश, बदरुल हुदा आदि इस मौके पर उपस्थित थे।

Wednesday, July 29, 2009

अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के सामने उमड़ी गरीबों की भीड़

लगभग तीन वर्ष गुजर गए और बीपीएल सूची ठीक नही हुई। यहां जितने लोग जमा है,ं वे सभी गरीब हैं और अपना नाम बीपीएल सूची में दर्ज कराने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम को आवेदन दे रहे हैं। यह बात स्थानीय नगर पालिका के वार्ड संख्या 14 के पार्षद प्रतिनिधि हाजी सुभान ने दी । वे 28 जुलाई को अपने वार्ड के वंचित गरीबों को बीपीएल सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन जमा करा रहे थे। इससे पहले नगर पालिका किशनगंज के पार्षद मनोज कुमार गंट्टानी ने बताया कि लगभग तीन वर्षो से बीपीएल सूची बनी रही,लेकिन बदहाल गरीबों की शिकायतें यथावत हैं।

वहीं डेरीमारी के मुखिया प्रतिनिधि शाहबाज आलम ने बताया कि दस सदस्यीय समिति घर-घर जाकर एक वर्ष पहले वीपीएल सूची को तैयार किया था। ग्राम सभा की बैठक में उस सूची को पारित किया गया था,लेकिन जिला द्वारा प्रकाशित सूची में कई गरीबों का नाम नहीं है। इसी प्रकार की शिकायत तेघरिया, बड़ी, कमलपुर, हिम्मतनगर, विशनगपुर, नजरुपर, गांगी, पोरलाबाड़ी व कैरीबीरपुर आदि ग्राम पंचायतों के मुखिया-गणों ने भी दी।

युवा नेता को डा.दिलीप ने बनाया अपना प्रतिनिधि,स्वागत

नव निर्वाचित विधान पार्षद डा। दिलीप कुमार जायसवाल ने किशनगंज जिले का प्रतिनिधि युवा नेता सुशांत कुमार दास को बनाया है जिसका लोग स्वागत कर रहे हैं। जदयू के जिलाध्यक्ष प्रो। बुलन्द अख्तर हाशमी, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश सदस्य सह हिम्मतनगर के पूर्व मुखिया मशकूर आलम, भाजपा जिला उद्योग व व्यवसायिक मंच के अध्यक्ष सोनू, जिला योजना समिति के सदस्य सह नगर पालिका किशनगंज के पार्षद असगर अली पीटर, जिप पार्षद ललित कुमार, भाजपा नगर इकाई के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार गंट्टानी ने कहा कि भाजापा युवा मोर्चा के नेता सुशांत कुमार दास को किशनगंज का प्रतिनिधि चुनकर डा.दिलीप ने युवाओं के मनोबल को बढ़ाया है। ठाकुरगंज जाप्र के अनुसार अभाविप के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अमित सिन्हा, जिला प्रमुख सुभाष यादव, सुरज यादव, सुधीर राय, रंजीत राय, रवि मंडल, विकास राय, सोनू दास, अनिल साह, राजेश साहा, आनंद अग्रवाल, मो.जमील, अशोक साह, मनोज यादव, सुनील मरांडी, नागेन्द्र सिंह, अमील सिंह, रतन, भरत,गोपाल मंराडी, ने सुशांत दास को किशनगंज का प्रतिनिधि बनाएं जाने पर डा. दिलीप को बधाई दिया है।

स्टेट बैंक के सामने कर्मियों ने किया प्रदर्शन

तीस सूत्री मांगों को ले सभी राज्यों के राजधानियों में 31 जुलाई को प्रदर्शन किया जाएगा और छह-सात जुलाई को देश के सभी कर्मी और पदाधिकारी हड़ताल पर रहेंगे। यह बात एसबीआई किशनगंज एस.ए. के सचिव रतन झा ने कहीं। वे 28 जुलाई को एसबीआई मुख्य शाखा के द्वार पर प्रदर्शन कर रहे यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले एसबीआई आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने प्रदर्शन करे रहे बैंक कर्मियों और अधिकारियों को संबोधित किया और कहा कि तीस सूत्री मांगों में वेतन पुनरीक्षण, पेंशन में सेकेण्ड आफ्शन व कंपनसेसरी एप्वांटमेंट आदि मांगे शामिल हैं।

स्वतंत्रता दिवस: धूमधाम से आयोजित होगा समारोह

पूरे धूमधाम के साथ मनाया जायेगा स्वतंत्रता दिवस समारोह। इस समारोह में एसएसबी, बीएमपी, डीएपी, बीएसएफ, एनसीसी एवं स्काउट एवं गाइड की टुकड़ियां भाग लेगी। सम्पूर्ण परेड में जिसका पूर्वाभ्यास 10 अगस्त तक होगा। परेड की कमान संभलेंगे सर्जन्ट मेजर। यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर हुई बैठक में भाग लेने एवं लिए गए निर्णयों के आलोक में पत्रकारों का दी।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर स्थानीय टाउन हाल में भव्य सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन होगा और उसके पूर्व मध्याह्न में फुटबाल, वालीबाल एवं रस्साकशी जैसे खेलों का आयोजन होगा । उन्होंने बतया कि राष्ट्रपिता गांधी,नेताजी सुभाष चंद बोस, बाबा भीमराव अम्बेदकर एवं वीर कुवर सिंह की प्रतिमाओं पर पूर्ववत समिति के अध्यक्ष अथवा सचिव माल्यार्पण करेगे । बैठक में प्राय: सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रधान, कांग्रेस की ओर से जाहिदुर रहमान, राजद की ओर से उसमानगनी, लोजपा की ओर से कलीमुद्दीन एवं भाजपा की ओर से राजेश्वर वैद ने भाग लिया।

जिन अन्य लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही उनमें प्रमुख है जिला परिषद के अध्यक्ष फैयाज आलम, अपर समाहर्ता श्यामकुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी खुशीद आलम, सिविल सर्जन आई डी रंजन, जिला शिक्षा पदाधिकारी चन्दानन मंडल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश साहा, ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक व्यासमुन्नि प्रधान, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी उदयशंकर चौधरी, प्रभारी आरक्षी अधीक्षक कामिनी बाला, उद्योगपति राज करण दफ्तरी, कपड़ा व्यवसाय संघ के अध्यक्ष छगनलाल जालान, अधिवक्ता सह पी. पी. सत्यनरायण प्रसाद, अधिवक्ता शिशिर घोष आदि ने भाग लिया।

Tuesday, July 28, 2009

स्वतंत्रता दिवस: राष्ट्रीय स्तर के शतरंज खिलाड़ी होंगे संमानित

शतरंज के खेल में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले खिलाडि़यों को 15 अगस्त के दिन सम्मानित किया जायेगा। यह जानकारी दी जिला पदाधिकारी सह जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष फेराक अहमद ने। श्री अहमद 27 जुलाई को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित जिला शतरंज संघ की बैठक में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही किशनगंज में शतरंज के खेल को प्रोत्साहन देने के लिए एक शतरंज भवन और शतरंज में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान प्राप्त करने तथा अधिकाधिक शतरंज के खिलाड़ियों को मेधा को चमकाने हेतु ख्याति प्राप्त कोच की सेवा ली जायेगी।

इस पर होने वाले वित्तीय भार की व्यवस्था भी की जायेगी। उन्होंने बताया कि शतरंज भवन के निर्माण हेतु उन्होंने जमीन की उपलब्धता हेतु किशनगंज के अंचलाधिकारी को स्पष्ट आदेश दे दिया है। इसी अवसर पर जिला शतरंज संघ के सचिव शंकर नारायण दत्ता ने बताया कि शतरंज के खेल में पूरे बिहार में किशनगंज को एक विशेष पहचान मिली है। किशनगंज की छात्रा श्रुति प्रिया ने 11 में से 6 अंक प्राप्त कर पूरे राष्ट्र में 38 वां स्थान प्राप्त किया है जबकि उनकी ही बड़ी बहन ने अबतक चार प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है।

वहीं सुश्री कोमालिका चक्रवर्ती ने भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। बैठक में डीडीसी ललन जी, कार्यकारी अध्यक्ष समीर दूबे, समन्वयक अभिजीत सरकार, पीआरओ अब्दुल हक, प्रेस सचिव मिथिलेश कुमार, संयुक्त सचिव सुबेन्दु चक्रवर्ती, संयुक्त सचिव कमालिका चक्रवर्ती, कार्यकारिणी समिति सदस्या श्रीमती मंजू झा, सहायक सचिवगण सुधांशु सरकार, निरोज खान, कमाल अंजुम, संतोष दास, सदस्य रविमंत्री आदि शामिल थे। इससे पहले श्री अहमद ने बताया कि भारत सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय से किशनगंज जैसे अल्पसंख्यक बाहुल्य जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए आवंटित 87 करोड़ में से अभी तक एक भी रुपया प्राप्त नहीं हुआ है सिर्फ आंगनबाड़ी एवं इंदिरा आवास आदि हेतु 36 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है। उन्होंने बताय कि राशि की प्राप्ति होने के साथ ही जिले में अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु किए जाने वाले सारे कार्यो को प्रारंभ कर पूरा कर लिया जायेगा।

उपभोक्ता परिषद : असाधारण मूल्य वृद्धि से त्राहिमाम

दैनिक उपभोग की वस्तुओं के मूल्य में असाधारण वृद्धि को ले उपभोक्ता परिषद की बैठक हुई जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं पर व्यापक रूप से चर्चा करने के बाद मिली समस्याओं को प्रशासन के पदाधिकारियों के समक्ष रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। यह जानकारी एक बयान में देते हुए श्री सागर ने बताया कि नियोजित महंगाई से आम जनों की उपभोग की रोजमर्रा से जुड़ी वस्तुओं की कीमतें बढ़ती जा रही है।
अरहर की दाल 90 रुपए किलो बिक रही है। यही हाल चायपत्ती, आंटा, चावल, आलू, प्याज, खाद्य तेल एवं अन्य खाद्य सामग्री की भी है। सीमेंट, छड़, गिट्टी, बालू, ईट के मूल्य में वृद्धि से आम आदमी की जेबें खाली की जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग को ही लें विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को बिना कनेक्शन का बिल भेज दिया जाता है, बिल में भेजे गये रीडिंग में और मीटर रीडिंग में कोई ताल मेल नहीं रहता है और यहीं नहीं उपभोक्ता बिल जमा करने काउंटर पर जाता है तो वहां विभाग का कर्मचारी समय पर उपलब्ध ही नहीं रहता जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा ।
इतना ही नहीं एपीएल, बीपीएल अन्त्योदय वर्ग के उपभोक्ताओं को किरासन 12 रुपये प्रति लीटर डीलरों द्वारा दिया जाता है जबकि सरकारी दर पर 11.40 प्रति लीटर उन्हे देने है। प्रत्येक उपभोक्ता से 60 पैसे प्रति लीटर अधिक वसूलना अन्याय है। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि कि उपभोक्ताओं की परेशानियों को जल्द से जल्द निजात दिलाने का प्रयास किया जाए अन्यथा उपभोक्ता परिषद चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी। बैठक में परिषद के अध्यक्ष रामसागर पोद्दार, सचिव प्राणतोष पांडेय, कोषाध्यक्ष मिथिलेश मिश्रा एवं कार्यालय मंत्री फिरोज खान इत्यादि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

नाम वार्ड संख्या एक, बिजली-स्कूल नदारद: पार्षद

स्थानीय नगर पंचायत अन्तर्गत स्थित सर्वाधिक आबादी वार्ड संख्या में एक में है किन्तु वहां पर प्राथमिक विद्यालय नहीं है। पच्चीस सौ से अधिक आबादी वाले इस वार्ड में शिक्षा के नाम पर मात्र एक मदरसा नम्बर 106 है, जो वर्षो से झोपड़ी नुमा घर में स्थित है। यह जानकारी सोमवार को वार्ड पार्षद राजीव कुमार ने जागरण को दी। वे सोमवार को अपने वार्ड की समस्याओं पर जागरण से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा विद्यालय के अभाव में वार्ड के बच्चे समेसर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बिरनियां और वार्ड दो स्थित प्रा।वि. मोतीगंज में जाते है,जो दूर है ।

उन्होंने बीते दो वर्षो में नगर पंचायत द्वारा किये गये विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी कि छह सौ सत्तर फीट ईट सोलिंग, चार सोलर लाईट के अलावे मौलवी हनीफ टोला मस्जिद व खुसरो टोला मस्जिद के पास दो चापाकल लगाए गए। विजय टोला सड़क पर कलर्भट व कब्रिस्तान टोला आने हेतु सड़क का अभाव है। पार्षद श्री कुमार ने नव निर्वाचित नप अध्यक्षा शबनम फिरदौसी से ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डो को मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग करते हुए कहा कि कि उनके वार्ड में एक- दो घरों को छोड़कर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी नहीं की गई है।

कृषि विज्ञान केन्द्र : संसाधन के लिए राशि की कमी नही, टेंडर प्रकाशित

जिला मुख्यालय में कृषि केन्द्र एवं रिसर्च सेन्टर के लिए लगभग 26 एकड़ भूमि उपलब्ध है। भवन व अन्य सामग्री के लिए राशि की कमी नही है। इस बावत टेंडर भी निकाल दिया गया है। फिर भी कहना चाहूंगा कि इन सभी तथ्यों से महत्वपूर्ण है कृषि वैज्ञानिक किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं के जानकर उसे दूर करने का प्रयास करें। यह बात बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती फरजाना बेगम ने कहीं। वे गोष्ठी में भाग लेन के बाद जागरण से 27 जुलाई को बातचीत कर रही थी।

इससे पहले डायरेक्टर आत्मा केन्द्र डा। ए। के। सिंह ने गत वर्ष के समस्याओं और इस वर्ष पर फोकस करते हुए बताया कि किशनगंज की माटी में जिंक की कमी है। इसके लिए यहां की माटी को टेस्ट के लिये भेजा जाएगा। इससे पहले उन्होंने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र के लिए राशि आवंटित कर दिया है। भवन निर्माण व अन्य संसाधन के लिए टेंडर भी निकाल दिया गया है, शीघ्र काम शुरू होगा। उन्होंने जागरण के एक सवाल पर बताया कि किशनगंज में कृषि वैज्ञानिकों के पदों को शीघ्र भरा जाएगा।

शुभारंभ में डायरेक्टर कृषि विज्ञान केन्द्र पूसा सह नोडल पदाधिकारी आत्मा किशनगंज ंके.के सिन्हा, डा. मदन सिंह डायरेक्टर एक्सटेंसन इजूकेशन कृषि विश्वविद्यालय पूसा आदि दर्जनों विशेषज्ञों ने कृषि विकास संबंधी जानकारी गोष्ठी में दी। गौरतलब है कि गोष्ठी में डा. भी. के. मिश्रा के साथ गोष्ठी में 16 कृषि वैज्ञानिक भी बतौर सहयोगी शामिल हुए।

Monday, July 27, 2009

डीएम से मिला जुगाड़ वाहन चालकों का प्रतिनिधि मंडल

एक व्यक्ति की गलती की सजा सैकड़ों को नहीं दी जा सकती और न हजारों मुंह के निवाले को छीना जा सकता है। ये अल्फाज है जिला पदाधिकारी फेराक अहमद के। श्री अहमद शनिवार को आने कार्यालय कक्ष में वाहन चालकों के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले जुगाड़ गाड़ी चालकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी श्री फेराक से मिलकर उन्हे बताया कि एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के आदेश के अनुपालन से उनके वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है जिसके कारण उनके परिवार के सदस्यों के सामने भुखमरी की हालत पैदा हो गई है।
जुगाड़ के चालकों ने डीएम को बताया कि यदि उनके वाहनों के परिचालन फिर से प्रारंभ करने की अनुमति नहीं दी गई तो हजारों लोग भुखमरी के शिकार हो जायेंगे। डीएम ने पत्रकारों को बताया कि वाहन चालकों की पीड़ा जायज है। उन्होंने बताया कि उन्हे स्वयं जानकारी नहीं है कि किनके आदेश से जुगाड़ वाहन चालकों के वाहन परिचालन पर रोक लगा दी गई है।
उन्होंने इस रोक को अमानवीय बताया तथा कहा कि वाहनों का परिचालन पर लगी रोक हटा दी जायेगी। वाहन चालकों को संयमित होकर वाहन चलाना होगा तथा टैक्सों का भुगतान भी करना पड़ेगा। शिष्टमंडल में प्रखंड प्रमुख व वरिष्ठ जदयू नेता कमरूल होदा, मुखिया संघ के अध्यक्ष इलियास रहमानी, जदयू नेता लाल, अनवार आलम आदि शामिल थे।

गोष्ठी : सांसद सलाहकार समिति पर कांग्रेस ने लगाई मुहर

मात्र 15 दिन के अन्दर किशनगंज लोकसभा क्षेत्र में स्थित प्रत्येक ग्राम पंचायत राज में सांसद सलाहकार समिति का गठन कर लिया जाएगा। यह जानकारी जिला कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष एम। इसहाक आलम ने दिया। वे राजीव गांधी आश्रम कार्यालय में 25 जुलाई को सांसद सलाहकार समिति के गठन को लेकर हुई गोष्ठी की जानकारी दे रहे थे। श्री इसहाक ने बताया कि किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के सांसद मौैलाना असरारुल हक के आग्रह पर सांसद प्रतिनिधि के स्थान पर सांसद सलाहकार समिति का गठन करने के लिए आज गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें विमर्श के बाद सर्व सम्मति से समिति गठन करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गई।

उन्होंने बताया कि 15 दिन के अंदर ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक की सांसद सलाहकार समिति को मूर्ति रुप दे दिया जाएगा। सांसद सलाहकार समिति के सदस्य का चयन जमीनी स्तर पर प्रभारी एवं पंचायत अध्यक्ष के संयुक्त हस्ताक्षर से किया जाएगा,जिसका अनुमोदन जिला कांग्रेस कमेटी के सदस्य सह प्रखंड प्रभारी से कराया जाएगा। इससे पहले गोष्ठी में केन्द्र सरकार की योजनाओं को सही रूप में जमीन पर नही उतारने की बात सामने आने पर आंदोलन व धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया ।

वहीं पूर्व राज्यमंत्री बिहार सरकार जाहिदुर्र रहमान ने सूखा से पड़े अकाल की तरफ राज्य सरकार का ध्यान आकर्षित कराते हुए आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत चावल, दाल, गेहूं एव अन्य आवश्यक वस्तुओं के बम्पर स्टाक पर रोक लगाने की मांग की। उन्होंने कहा कि अरहर की दाल सौ रुपए किलो हो गई है जिससे शाकाहारी व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।

इससे पहले टेढ़ागाछ प्रखंड अध्यक्ष जय प्रकाश गिरि की पत्नी के आकस्मिक मौत पर गहरा शोक जताया गया। जिला प्रवक्ता सजल प्रसाद साहा, सुरेन्द्र सिंह, ललित मित्तल, बिन्दु लाहोटी, चन्द्रकांत झा, विरेन्द्र झा, आफाक आलम, नईमुद्दीन, बेलाल अहमद, मो।शमीम ,बैद्यनाथ यादव, श्रवण साहा, आफताब आलम, जुल्फेकार अहमद अंसारी आदि सांसद सलाहकार समिति के स्वरुप को लेकर अपने मंतव्य को व्यक्त किया।


गोष्ठी में किशनगंज लोकसभा क्षेत्र के प्रखंड कमेटी के अध्यक्ष, प्रखंड प्रभारी एवं पार्टी वरिष्ठ नेतागण मौजूद थे।

मुख्यमंत्री ने किया था, सीटीसी चाय का लांच, बाधा बरकरार

किशनगंज सीटीसी चाय का लांच प्रदेश की राजधानी में 27 जून 2006 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल सहयोगियों की मौजूदगी में किया था । यह जानकारी देते हुए बिहार में चाय की खेती पर शोध कर छात्रा को राजबाड़ी चाय के उत्पादक राजकरन दफ्तरी ने 24 जुलाई को बताया कि राजबाड़ी चाय की लांिचंग पटना में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी , उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और उद्योग राज्य मंत्री गौतम सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था ।
श्री दफ्तरी ने बताया कि उस समय उन्होंने बिहार सरकार को जानकारी मुहैया कराए थे कि बिहार में चाय की खेती को उद्योग का दर्जा प्राप्त है। उद्योग की परिभाषा है कि आवश्यकता के अनुसार भूमि क्रय करने की सुविधाएं,लेकिन बिहार में भू हदबंदी कानून को आज तक संशोधित नही गया, जो इसमें बाधक है। उन्होंने बताया कि ''मुंशी प्रेम चन्द '' की कहानी का नायक ''नमक का दरोगा '' हारकर भी जीत गया था। उसकी ईमानदारी का मूल्य ''नमक का ठेकेदार'' नौकरी का आफर करके चुकता किया था।
इसी प्रकार किशनगंज में चाय की खेती को मूल्य दिलाने के लिए ''भू -हदबंदी कानून'' को हटाने व ''टी सिटी '' की योजना को मुख्यमंत्री श्री नीतीश और उपमुख्यमंत्री श्री मोदी जी को मूर्ति रूप देना चाहिए।

इंग्लैण्ड की छात्रा करेंगी बिहार में चाय की खेती पर शोध

किशनगंज में चाय की खेती करके उद्योगपति बने किसान हदबंदी कानून पर सरकार के मौन के चलते अन्य प्रदेश के चाय उत्पादकों से मात खा रहे हैं ं। यह बात चाय की खेती से जुड़े और टी प्रोसेसिंग प्लांट के लिए किसानों से उसकी पत्ती क्रय कर रहे उद्योगपति राजकरण दफ्तरी ने कही। वे शुक्रवार को इग्लैंड की एक यूनिवर्सिटी से बिहार में चाय-पत्ती की खेती पर शोध करने के लिए आयी छात्रा से बातचीत कर रहे थे।

सिलीगुड़ी हवाई अड्डे पर उतरने के बाद सीधे पोठिया स्थित टी प्रोसेसिंग प्लांट पर पहुंची शोध छात्रा को उन्होंने बताया कि बिहार में चाय की खेती केवल किशनगंज में होती है। टुकड़े-टुकड़ी भूमि को जोड़कर चाय की खेती से अच्छी आय की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अन्य राज्यों की तरह सुविधाएं यहां नही हैं। भू-हदबंदी कानून लागू होने से बड़े-बड़े फामरें में चाय की खेती संभव नही है।

किशनगंज का चाय पत्ती कृषि -उद्योग अन्य प्रदेशों के चाय उत्पादकों से मुकाबल तभी कर पाएगा,जब अन्य उद्योगों के तर्ज पर चाय पत्ती की खेती के लिए जमीन क्रय करने की छूट व सरकारी अनुदान किशनगंज में भी मुहैया कराया जाएगा। चाय-पत्ती पर आधारित टी प्रोसेसिंग प्लांटों की संख्या पांच से बढ़कर पच्चीस हो जाने की संभावना जताते हुए उन्होंने कहा कि प्लांटों की संख्या बढ़ने पर चाय की खेती कर रहे किसानों को उनके द्वारा उत्पादित चाय की पत्ती के मूल्य में भी आशातीत वृद्धि होगी।

चाय की पत्ती का मूल्य बढ़ेगा तो चाय की खेती का क्षेत्रफल जिले में 25 हजार हेक्टेयर से कई गुना अधिक हो जाएगा और रोजगार के लिए पूरे प्रमंडल को नरेगा पर से निर्भरता घटेगी। उल्लेखनीय है असम और बंगाल में चाय की खेती ऐसे उद्योगपति कर रहे हैं जिनके पास पांच सौ एकड़ से लेकर हजारों एकड़ तक का फार्म है। फार्म में ही ट्री प्रोसेसिंग प्लांट है जिससे चाय उत्पादन की लागत बिहार से वहां पर बहुत कम है।

बिजली विभाग से परेशान है ग्रामीण उपभोक्ता

जिला में बिजली विभाग के कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी से ग्रामीण परेशान है। यह जानकारी जिप अध्यक्ष फैयाज आलम ने दिया। वे 24 जुलाई को स्थानीय जिला परिषद के डाकबंगला में बिहार राज्य विद्युत परिषद के कार्यपालक अभियंता से इस बाबत बातचीत कर रहे थे। जिप अध्यक्ष श्री आलम ने कार्यपालक अभियंता श्री अखिलेश को शिकायती लहजे में बताया कि बगैर पैसा के बिजली विभाग बीपीएल कार्डधारी उपभोक्ताओं को कनेक्शन नहीं जोड़ते, बगैर रुपये के ट्रांसफार्मर नहीं लगता।
उन्होंने कहा कि एक-एक ट्रांसफार्मर लगाने के लिए 15 से 20 हजार रुपया मांगा जाता है, मांग पूरी होने पर ट्रांसफार्मर लगता है। दुलाली, कोयलपुर हरिजन टोला, सिघिंया, कोईमारी, कटहलबाड़ी हरिजनटोला, रामपुर इत्यादि गांवों के प्रत्येक उपभोक्ता से 1500 से 2000 रुपये तक वसूला गया है । इस गंभीर शिकायत पर कार्यपालक अभियंता श्री अखिलेश ने आश्वस्त किया कि अगर ऐसा हुआ है तो कार्रवाई की जाएगी। साथ ही रुपया वापस करवाया जायेगा।
बिशनपुर मुख्य बाजार एवं शमेसर हाट में जला हुआ ट्रांसफार्मर जल्द ही बदलने की बात कही। इससे पहले जिप अध्यक्ष श्री आलम ने सुखा का हवाला देते हुए नाबार्ड के अंतर्गत 95 नलकूप को कनेक्शन नही देने का भी मामला उठाया और कहा कि लाइन जोड़ने के लिए नलकूप विभाग द्वारा गत वर्ष ही धनराशि विद्युत विभाग को दी गई है,फिर भी नलकूपों को लाइन देकर चालू करने का कार्य नही करके विभाग हाथ पर हाथ धरकर बैठा है।
इस पर विद्युत कार्यपालक अभियंता श्री अखिलेश ने बताया कि इस संबंध मुझे जानकारी नहीं है। कुछ दिनों पहले यहां आया हूं, पता लगाकर चालू करने की कार्रवाई करूंगा। जिले में बिजली की चरमराई स्थिति पर कार्यपालक अभियंता ने आश्वासन दिया कि सुचारु रूप से यथा संभव जिले में बिजली की आपूर्ति की जा रही है ।

Wednesday, July 22, 2009

हिंसात्मक कार्रवाई का शिक्षक करेगे विरोध

जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वावधान में सभी प्रखंडों में नीतीश सरकार की हिंसात्मक कार्रवाई के विरोध में एक बैठक मंगलवार को हुई जिसमें सभी अंचल इकाई के शिक्षकों से आगामी 27 जुलाई को पटना में प्रस्तावित राज्यस्तरीय धरना में भाग लेने की अपील की गई । बैठक में नवनियोजित शिक्षकों के प्रति मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई टिप्पणी की भ‌र्त्सना की गई। साथ ही सेवा शर्तो में सुधार करने के लिए आंदोलन तेज करने का आह्वान ।

दिघलबैंक निप्र के अनुसार प्राथमिक शिक्षक संघ दिघलबैंक अंचल इकाई के द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय तुलसिया में बैठक की अध्यक्षता कर रहे मोहताब आलम ने कहा कि समान काम के लिए समान वेतन नवनियोजित शिक्षकों मिलना चाहिए। यदि नहीं मिला तो धरना, अनशन जारी रहेगा। उन्होंने पटना में शिक्षकों के ऊपर बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज करने वाले पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

उन्होंने इस लड़ाई को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों, श्रमिक एवं अन्य संगठनों से भी समर्थन की अपील की है। बैठक में सचिव आनंदी प्रसाद सिंह, सचिव अधिराम, उप सचिव विनोद मोहन यादव, विष्णुदेव प्रसाद, मदन मोहन दास, प्रभाकर यादव, मिथिलेश झा, राजकुमार दास, विनय कुमार, दिलीप कुमार साहा, छोटू पासवान, जाहिदुर रहमान, नूर आजम, जंग बहादुर, जहांगीर आलम, कृष्ण कुमार भगत, सुरेन्द्र प्रसाद सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में बच्चे की मौत, ग्रामीणों ने जाम किया रोड

जिला मुख्यालय से महज पांच किमी दूर गाछपाड़ा चौक स्थित किशनगंज-ठाकुरगंज पथ पर मंगलवार को अहले सुबह एक जुगाड़ गाड़ी के चपेट में आने से एक सात वर्षीय स्कूली बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख किशगनंज-ठाकुरगंज पथ को दस बजे से सायं चार बजे तक जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर दर्जनों वाहनों की कतार लग गयी। घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल पदाधिकारी खुरशीद आलम, प्रखंड विकास पदाधिकरी अनिल कुमार, एसडीपीओ कामिनी बाला, टाउन थानाध्यक्ष प्रताप सिंह मौके पर पहुंच आक्रोशित लोगों को ब्रेकर और मृतक के परिजनों के मुआवजे और जुगाड़ गाड़ी पर पाबंदी लगाने की बात कही जिसके बाद आवागमन चालू हुआ ।
इधर पुलिस शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इससे पहले ग्रामीणों ने बताया कि मो. साहिद, साकिन कोठीबस्ती का पुत्र मो. नाजीम गाछपाड़ा मदरसा में पढ़ने आया था। टिपीन में मो. नाजीम चौक स्थित दुकान पर कुछ खरीदने जा रहा था कि ठाकुरगंज की ओर से आ रही जुगाड़ गाड़ी ने उसे रौंद डाला। इधर अनुमंडल पदाधिकारी सह डीटीओ खुरशीद आलम ने एमभीआई व मोबाईल दस्ता को अनियंत्रित वाहनों को धड़पकड़ तेज करने का आदेश दिया है। साथ तेज रफ्तार से वाहन चलानेवाले चालकों का ड्राइविंग लाइसेंस रद्द करने की जानकारी दी।

Monday, July 20, 2009

मौसम के बदलते तेवर से किसानों में मच गया है हाहाकार

मौसम के बदलते तेवर एवं सूर्य देवता के प्रचंड ताप के कारण किशनगंज में हाहाकार मचा हुआ है। किशनगंज को बिहार का चेरापुंजी का जाता है जहां अप्रैल माह से अक्टूबर माह तक प्राय: अनवरत वर्षा होती थी, वहीं किशनगंज अनावृष्टि के कारण सूखे का शिकार हो गया है। सावन के महीना में भी प्रचंड ताप है। इस संबंध में किशनगंज के मूल निवासी 70 वर्षीय मारवाड़ी कालेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य एवं पिछले पचास वर्षो से किशनगंज में रह रहे मारवाड़ी कालेज के सेवा निवृत्त अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष 80 वर्षीय प्रो। मायाकांत झा समेत कई लोगों ने बताया कि पिछले पचास वर्षो में किशनगंज तो इस प्रकार की अनावृष्टि का शिकार हुआ था और न किशनगंज के लोगों को इस प्रकार की गर्मी एवं सूर्य के प्रचंड ताप का शिकार होना पड़ा था। उन्होंने बताया कि मौसम के बदलते तेवर ने किशनगंज का नक्शा ही बदल दिया है। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में किशनगंज में बड़े भारी पैमाने पर हरे-हरे वृक्ष काटे गये है, उनके कट जाने से भी किशनगंज के मौसम पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है।


वहीं पहाड़कट्टा निप्र के अनुसार देश का दूसरा चेरापूंजी कहे जाने वाला किशनगंज जिला के किसान आज एक-एक बूंद पानी के लिए तरस रहा है। जिसका पूर्व रूप से दोषी भी हम है। हमारे द्वारा अंधाधून पेड़ पौधों की कटाई करना जारी है जबकि वृक्षारोपण अभियान से हम कोसों दूर है। जिसका नतीजा आज हमारे सामने है। यदि यही हाल रहा तो वह दिन दूर नहीं कि हमें खाद्य संकटों से जूझना पड़ेगा। उक्त बातें एक छोटी सी मुलाकात के दौरान पशु, पक्षि विख्यात डा. डी.एन. चौधरी ने कहीं। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अब भी समय है। इसके लिए हमें जागरूक होना और लोगों को इसके प्रति जागरूक कराना होगा। हमारे द्वारा लगभग साठ प्रतिशत जंगलों की कटाई किया जा चुका है। इसकी पूर्ति के लिए हमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान शुरू करना होगा।

सूर्यग्रहण: आयोजित होगा दो दिवसीय कार्यशाला

अंतर्राष्ट्रीय खगोल वर्ष 09 एवं सूर्यग्रहण उत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने के उद्देश्य से रविवार को आठ शिक्षकों का एक जत्था बहादुरगंज से पटना के लिए रवाना हो गया। समन्वयक ज्ञान विज्ञान समिति बिहार द्वारा मानव संसाधन विकास विभाग के सहयोग पर दो दिवसीय इस कार्यशाला का आयोजन 20 एवं 21 जुलाई को पटना में रखा गया है। शिक्षकों के जत्थे में मास्टर रागीब मुसर्रत नियाज, प्रियतोष पांडे, समर आलम, नुरुल आलम, शोहराब आलम एवं कस्तूरबा बालिका विद्यालय बहादुरगंज की तीन शिक्षिका उषा सिंह, मुनकारा तवस्सुम व हुस्न आरा आदि शामिल है। निदेशालय द्वारा कार्यशाला में भाग लेने के लिए ये सभी शिक्षक प्रतिनियोजित किये गये है। शिक्षकों के अलावे इस जत्थे में ज्ञान विज्ञान समिति किशनगंज के जिला सचिव प्रो. मुसब्बिर आलम भी दो दिवसीय कार्यशाला में शामिल होने के लिए पटना रवानगी कर रहे है।

मदरसा परिसर में सामुदायिक भवन बनाने पर आपत्ति

जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के खारूदह पंचायत के अलजामिया नूरूल उलूम व ईदगाह परिसर में स्थानीय मुखिया द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण कराने का विरोध मदरसा के सचिव व अन्य लोगों ने अनुमंडल दंडाधिकारी खुरशीद आलम से करते हुए आवेदन में लिखा कि बारहमनी निवासी मो। सोहराब आलम पिता स्व. तैफुल ने अपने दो वारिशान के साथ मिलकर अपनी खरीदगी केवाला जमीन, जिसका खाता संख्या 18, खेसरा सं. 1853, रकबा 0.9 डीसमिल को अलजामिया नुरूल उलूम व ईदगाह के नाम से दान-पत्र किया था।

इस भूमि पर गरीब बारहमनी वासी ईद, बकरीद का नमाज अता करते आ रहे है। साथ यहां बच्चे को दीनी तालिम भी दिया जाता है। मदरसा का भवन न बनवाकर सामुदायिक भवन अपने प्रभाव से स्थानीय मुखिया बनवाना चाहते हैं जो आवाम के हित में नहीं है। मदरसा के सचिव सोहराब आलम ने बताया कि पहले हमारे समाज को तालिम की जरूरत है न कि सेमिनार के लिए सामुदायिक भवन का। उन्होंने आवेदन के माध्यम से अनुमंडल दंडाधिकारी से स्थलीय जांच कर मदरसा व ईदगाह परिसर से अतिक्रमण हटाने और दोषी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।

सीमा शस्त्र बल के खिलाफ रची जा रही साजिश

गत दिनों से सीमा सशस्त्र बल (एसएसबी) के खिलाफ स्थानीय जन प्रतिनिधियों के बयानों की तीव्र निंदा करते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक गुप्ता ने कहा कि सेना के जवान देश के गौरव हैं। श्री गुप्त ने कहा कि जब से भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी के जवानों की तैनाती के कारण सीमावर्ती क्षेत्र में जाली नोट, हथियार, मादक पदार्थ, मानव तस्करी एवं मवेशी तस्करी पर अंकुश लगा है। एसएसबी जवानों द्वारा दर्जनों जाली नोट,मवेशी व हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर सबको चौंका दिया।

खासकर हेरोइन माफियों का नींद हराम हो गया। खुले भारत-नेपाल सीमा का लाभ उठाकर संदिग्ध राष्ट्रविरोधी तत्वों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में कई घटनाओं को अंजाम दिया है। जैसे पीलर के साथ छेड़-छाड़, भारतीय भूमि पर माओवादियों द्वारा झंडा गाड़ना, पीलर को बमों से क्षतिग्रस्त करना आदि शामिल है। एसएसबी के तैनाती के बाद इसप्रकार की घटनाओं पर अंकुश लगा है और राष्ट्रविरोधी एवं देश को तोड़ने वाले ताकतों को काफी कठिानाई हो रही है।

श्री गुप्ता ने बताया कि दिघलबैंक के मोहनमारी की घटना सुनियोजित घटना है। एसएसबी के जवानों के मनोबल को तोड़ने के लिए मनगढंत आरोप लगाया जा रहा है। तस्करों के पकड़ने के क्रम में जवानों को बंधक बनाना और फिर उसके साथ मारपीट कर झूठे वाद दायार करना घोर निंदनीय कार्य है। इसकी जितनी भी भ‌र्त्सना की जाए व कम है। श्री गुप्त ने बताया कि आखिर मोहनमारी में ही एसएसबी के साथ मुठभेड़ क्यों होता है? श्री गुप्ता ने बताया कि सबसे अधिक खाद की खपत सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र में होता है। यह भी अपने आप में एक सवाल है।

चाय की खेती : है उद्योग का दर्जा, लागू है हदबंदी कानून की धाराएं

मुंशी प्रेम चन्द्र की लोकप्रिय कहानी नमक का दारोगा की तरह चाय की खेती कर रहे किशनगंज के उद्योगपतियों व किसानों की हो गयी है। नमक का दारोगा में ईमानदार दारोगा न्यायालय में नमक के ठेकेदार से हार जाता है। वहीं किशनगंज के चाय पत्ती उत्पादक अन्य प्रदेशों में हजारों एकड़ के फार्म में चाय की खेती कर रहे उद्योग पतियों से लड़ते-लड़ते हार के कगार पर हैं। नमक का ठेकेदार दारोगा को न्यायालय में हराने के बाद उसके घर पर बग्घी से पहुंचकर,उसकी ईमानदारी की प्रशंसा उनके वृद्ध पिता से दारोगा अपने लिए मांगकर करते हैं।

वहीं किशनगंज में टुकड़ा-टुकड़ी भूमि को जोड़कर चाय की खेती से उद्योगपति बने किसानों का आंसू पोछने वाला कोई नही है। बिहार सरकार सुविधाएं देकर चाय उत्पादित अन्य राज्यों में बड़े-बड़े फामरें में खेती कर रहे व तैयार उत्पाद से जुड़े थोक मार्केट के ठेकदारों से किशनगंज के चाय पत्ती से जुड़े उद्योगपतियों को बचा सकती है। नमक का दारोगा की तरह मुकाबला किशनगंज के कृषि-उद्योग तभी कर पाएंगें,जब चाय की खेती को उद्योग का दर्जा के तर्ज पर जमीन क्रय करने की छूट व असम और पश्चिम बंगाल की तरह सरकारी अनुदान दिया जाएगा।

अन्य राज्यों की तरह किशनगंज में चाय पत्ती उत्पादन पर सुविधाएं मिले तो चाय-पत्ती आधारित टी प्रोसेसिंग प्लान्ट की संख्या पांच से बढ़कर पच्चीस हो जाएगी। पलांट की संख्या बढ़ने पर चाय की खेती कर रहे किसानों को उनके द्वारा उत्पादित चाय की पत्ती के मूल्य में भी आशातीत वृद्धि होगी। चाय की पत्ती का मूल्य अधिक मिलेगा तो चाय की खेती का क्षेत्रफल जिले में 25 हजार हेक्टेयर से कई गुना अधिक हो जाएगा।

उल्लेखनीय है अन्य प्रदेशों में हजारों एकड़ के फार्म में चाय की खेती कर रहे तथा तैयार चाय के होलसेल- ठेकेदारों का मुकाबला किशनगंज में चाय की खेती के जनक राजकरण दफ्तरी अकेले कर रहे हैं, लेकिन असम और बंगाल में चाय की खेती ऐसे उद्योगपति कर रहे हैं जिनके पास पांच सौ एकड़ से लेकर हजारों एकड़ तक का फार्म है। फार्म में ही ट्री प्रोसेसिंग प्लान्ट है जिससे चाय उत्पादन की लागत वहां पर बिहार से बहुत कम है।

Friday, July 17, 2009

बिजली आपूर्ति के घंटों में कटौती से उपभोक्ता परेशान

संपूर्ण जिला बिजली की आपूर्ति का दंश भुगत रहा है, बिजली की अनापूर्ति के कारण सूखे की चपेट में आये किशनगंज जिला में सिंचाई सुविधाओं का लाभ किसानों को नहीं मिल रहा है। डीजल पंपसेटों के जरिए लोग सिंचाई कर रहे है जो मंहगा पड़ता है। सूखे की चपेट से त्रस्त किशनगंज प्रखंड के किसान मो. सोहेल, मो. आरिफ, जाहिदुर रहमान समेत कई किसानों ने बताया कि सूखे के करण किसानों में त्राहि-त्राहि मची हुई है, दूसरी ओर गरीबों का दार्जिलिंग कहे जाना वाला किशनगंज में सूर्यदेवता द्वारा जो असहनीय ताप फैलाया जा रहा है, उससे आम जन त्रस्त है। दिन हो या रात पिछले एक सप्ताह से बिजली की बाधित आपूर्ति से गर्मी के कारण विद्युत उपभोक्ता त्रस्त है। इस संबंध में विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि विद्युत की अनापूर्ति के कारण आम जनता त्रस्त है। विद्युत की अनापूर्ति के संबंध में पूछे जाने पर किशनगंज में पदस्थापित विद्युत विभाग के सहायक अभियंता आर.बी. प्रसाद ने मंगलवार को दूरभाष पर बताया कि सी.एल.डी द्वारा जितनी बिजली की आपूर्ति होती है, वह आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त है। किशनगंज को 12 मेगावाट बिजली चाहिए, 12 मेगावाट बिजली मिलती है लेकिन क्रम-क्रम से आपूर्ति के घंटों में मनमाने ढंग से कटौती हो जाती है। दो घंटे बिजली की आपूर्ति होती है तो चार घंटे बंद हो जाती है। उन्होंने माना कि बिजली की आपूर्ति में घंटों की भारी कटौती हो गई है। उन्होंने बताया कि तालचर बिजली यूनिट के बंद हो जाने से भी बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है।

विधान पार्षद: आदमियत की जीत, गरीबों को सुपुर्द

विधान परिषद के चुनाव में राजग प्रत्याशी डा. दिलीप कुमार जायसवाल के जीत आदमियत की जीत है। इस जीत डा. दिलीप जायसवाल पंचायत प्रतिनिधियों और गरीबों को सिपुर्द किया है। यह जानकारी नगर अध्यक्ष भाजपा बरुण सिंह ने दी। बहादुरगंज जासं. के अनुसार गुरुवार को दोपहर समर्थकों ने स्थानीय झांसी रानी चौक पर खुशी के जुनून में पटाखे छोड़े, रंग अबीर उड़ाये एवं एक दूसरे को बधाई दिये। समर्थकों ने कहा कि डा. जायसवाल की आशातीत जीत ने साबित कर दिखाया कि इस सीमांचल में अब अच्छे लोग ही चुनाव जीतेंगे है। इसके लिए वैसे सभी पंचायत/निकाय प्रतिनिधि भी खास धन्यवाद के पात्र है, जिन्होंने जात-पात व दलगत भावना से ऊपर उठकर डा. जायसवाल सरीखे व्यक्तित्व पक्ष में मतदान किये। यह उमंग जताते हुए डा. जायसवाल को पूर्व विधायक अवश बिहारी सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण दूबे, जदयू नेता प्रो. जमील अख्तर, मुजफ्फर आलम, जहीर आलम, नगर पार्षद बी.एन. झा, एहतशाम अंजूम, अतहर आलम, अंजार आलम, भाजपा नेता उत्तम सिन्हा, जीवन ठाकुर, दिग्विजय सिंह, नवीन झा, उपमुखिया संजय सिन्हा, नगर पार्षद प्रतिनिधि मुसफीक आलम, किशोर सिंह, सत्येन्द्र राय आदि ने राजनीति के क्षेत्र में मील का पत्थर बनने की शुभकामनाएं दी। ठाकुरगंज जाप्र के अनुसार विधान परिषद चुनाव में राजग उम्मीदवार डा. दिलीप जायसवाल की जीत पर उनके समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। गुरुवार को जीत की घोषणा पर समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की। उन्हे बधाई देने वालों में प्रखंड प्रमुख नूरजहां बेगम, उपप्रमुख सोगरा नाहीद, नगर पंचायत मुख्य पार्षद नवीन यादव, उपमुख्य पार्षद कृष्णा सिन्हा, बेचन यादव, मुखिया मोहन सिंह, सईदुर रहमान आदि जनप्रतिनिधि के अलावे जदयू के रेयाज अरशद, शिवशंकर महतो, भाजपा के अनिल महाराज, जयंतो गांगुली, लम्बू उर्फ अनवर, खालीक अंसारी, नरेश साह, विद्यार्थी परिषद के सुभाष यादव आदि शामिल है।

दो माह से मिड डे मील बंद

कोचाधामन प्रखंड के करीब चालीस प्रा. वि. में मिड डे मील दो माह से बंद है। जिससे बच्चों की संख्या में दिनों दिन कमी देखी जा रही है। कहीं चावल है तो कहीं राशि । कोचाधामन पूर्व के समन्वयक सईदुरहमान ने बताया कि चावल का उठाव संवेदक द्वारा किया गया है। मगर आज तक किसी भी विद्यालय में चावल नहीं पहुंचा। शिक्षकों को धनपुरा सीआरसी से ले जाने की बात बताई जबकि प्रत्येक विद्यालय में चावल पहुंचाना संवेदक की जिम्मेवारी है। उन्होंने यह भी बताया कि दो माह से राशि भी नहीं मिली है। जबकि प्रत्येक माह में मांग पत्र जमाकर दिया जाता है। ग्रामीण सहीद आलम ने बताया कि जब मध्याह्न भोजन को बंद ही कर देना चाहिए चूंकि इससे विद्यालय शिक्षक एवं शिक्षा समिति को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ता है। वहीं मदरसों में भी मध्याह्न भोजन महीनों से बंद है। विभाग की लापरवाही नहीं तो और क्या कहा जा सकता है। जबकि सर्वशिक्षा में करोड़ों की राशि है।

इंदिरा आवास लाभुकों के बीच 28 पासबुक वितरित

इंदिरा आवास पासबुक वितरण शिविर में बुधवार को 208 लाभार्थियों के बीच बैंक का पासबुक वितरित किया गया। प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ रामकुमार पोद्दार ने सारोगोड़ा के 34, नौकट्टा 30, शीतलपुर 28, रायपुर 30, उदगाड़ा 20, जहांगीरपुर 08, छतरगाछ तथा कोल्था के 29-29 लाभुकों को पासबुक दिये। इस दौरान जीपीएस समीम तथा भाजपा नेता संजय उपाध्याय मौजूद थे। पासबुक कुल 208 लाभुकों के बीच वितरित करते हुए बीडीओ श्री पोद्दार ने बताया कि इंदिरा आवास की प्रथम किस्त में 24 हजार रुपये दिया गया है, दो माह के अंदर दीवाल खड़ा करने के बाद दूसरी किस्त के रूप में ग्यारह हजार रुपए दिया जाएगा। इस दौरान स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के तहत दस-दस लोगों का कई समूह भी बनाया गया, जिन्हे आर्थिक रूप से ऊपर उठने के लिए सामूहिक तौर पर ऋण दिया जाएगा।

कुलपति ने किया महिला छात्रावास का शिलान्यास

बिहार के छात्र छात्राओं में अध्ययन हेतु कालेज जाने के प्रति जो उदासीनता बनी हुई है उसके लिए छात्र ही नहीं बल्कि शिक्षक एवं अभिभावक दोनो दोषी है। दोनों की मनोवृत्ति में सुधार आवश्यक है। ये अल्फाज है बी।एन। मंडल विश्व विद्यालय के कुलपति डा. आर.पी. श्रीवास्तव के। डा. श्रीवास्तव 15 जुलाई को मारवाड़ी कालेज परिसर में यूजीसी द्वारा प्रदत्त पचास लाख की राशि से निर्मित होने वाले महिला छात्रावास का शिलान्यास करने के बाद आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की समाप्ति पर छात्र -छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि कालेज के छात्राओं के लिए अपने अपने कक्षाओं में 75 प्रतिशत की उपस्थिति अनिवार्य होगी अन्यथा वे फाइनल परीक्षा में शामिल नहीं हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा जो कदम उठाये जा रहे है उसके कारण कालेजों में फिर से जिन्दगी आयेगी एवं बिहार के छात्र अपने को बिहारी कहने में गर्व महसूस करेगे। इसी अवसर पर उन्होंने कालेज के मेधावी छात्र छात्राओं एवं एन।एस।एस के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया।

इसी अवसर पर ख्यात शिक्षाविद् डा। प्रोफेसर कविता वर्मा ने भी अपने सम्बोधन के माध्यम से छात्र छात्राओं को अनुपम सीख दी। मंच संचालन प्रो। मंसूर आलम ने किया तो धन्यवाद ज्ञापन डा. हरिकांत प्रसाद सिंह ने। प्रारंभ में कालेज के प्रधानाचार्य ने डा. श्रीवास्तव एवं डा. श्रीमती वर्मा का अभिनंदन किया एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य डा. अंजार आलम ने की। एन.एस.एस के प्रतिभागियों एवं उनके पदाधिकारी प्रो. सजल प्रसाद ने अपनी अपने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां से दर्शकों का मन मोहा।

इससे पहले कुलपति डा। आर।पी. श्रीवास्तव ने बताया कि कालेज एवं विश्व विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों के बकाये का शीघ्र भुगतान उनके भुगतान के लिए बिहार सरकार ने यद्यपि कि पूरे बिहार के लिए दो सौ करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की है लेकिन तत्काल बी.एन.मंडल विश्व विद्यालय को इस मद में सात करोड़ रुपये का आवंटन प्रदान किया है लेकिन बकाये का भुगतान अंकेक्षण दल द्वारा हरी झंडी मिल जाने के बाद ही होगा।

पत्रकारों द्वारा एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि कालेजों में शिक्षकों की घोर कमी है लेकिन पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि शीघ्र ही सभी महाविद्यालयों के सभी विभागों में कम से कम एक शिक्षक का पदस्थापना हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कुलपति ही ट्रांसफर एवं पदस्थापन किया करते थे लेकिन अब इसके लिए एक समिति का गठन कर दिया गया है जिसमें कुलाधिपति द्वारा एक नामित व्यक्ति की भागीदारी अनिवार्य है।

Wednesday, July 15, 2009

एसएसबी के जवानों और ग्रामीणों में भारी तनाव

नेपाल सीमा पर पीलर संख्या 131 से 50 मीटर दूर स्थित मोहामारी बस्ती में 11 जुलाई की घटना को लेकर एसएसबी के जवानों और ग्रामीणों में भारी तनाव है। यह हालात 14 जुलाई को स्थानीय सांसद मौलाना असरारुल के दौरे के समय ग्रामीणों के बातचीत में साफ-साफ दिखी। सांसद श्री हक ने ग्रामीणों को बातचीत के दौरान समझाया कि राष्ट्र की रक्षा, सुरक्षा और कानून का अनुपालन करना और कराना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। लगभग एक घंटे की बातचीत में सैकड़ों नागरिकों के बीच में उन्होंने एसएसबी को संदेश देते हुए कहा कि जवानों को कानून की परिधि में रहकर अपने दायित्वों का अनुपालन करना व कराना चाहिए। उन्होंने कहा कि एसएसबी की गतिविधियों की जांच कराने के लिए वे गृहमंत्री पी। चिदंबरम से सीधे बातचीत करेंगे। इस बाबत उन्होंने ग्रामीणों से एसएसबी के कार्य व्यवहार का लिखित विवरण उपलब्ध कराने निर्देश दिया और ग्रामीणों को चेताया कि राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल अराजक तत्वों के बचाव का कार्य किसी भी परिस्थिति में वे नहीं करेंगे। इससे पहले ग्रामीणों का नेतृत्व कर रहे पूर्व मुखिया नजरुल इस्लाम ने एक- एक करके एसएसबी के जवानों की राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को गिनाया और कहा कि 2001 में एसएसबी की नेपाल सीमा पर तैनाती हुई । एक वर्ष तक हालात ठीक था। उसके बाद एसएसबी ने तस्करी कराना शुरू करा दिया। सबसे ईमानदार एसएसबी अधिकारी भी रात में एक बजे से दो बजे के बीच ट्रक के ट्रक माल की तस्करी करवाते हैं। उन्होंने कहा कि हद तब हो जाती है जब एसएसबी के जवान भारतीय सीमा पर बसे लोगों की पगड़ी से खिलवाड़ करने लगते हैं । पूर्व मुखिया ने कहा कि एसएसबी इज्जत लूटने का प्रयास करती रही है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। ऐसा मामला फिर सामने आया तो जवानों का गला नाप दिया जाएगा। उधर जवानों ने बताया कि एसएसबी इंस्पेक्टर सह कंपनी कमांडर सी।एस. जोशी घटना के दिन पीलर संख्या 128, 129, 130 का निरीक्षण करके लौट रहे थे। इसी बीच पीलर संख्या 131 की तरफ से तीन साइकिल सवार, जो खाद लादे थे, साइकिल फेंककर फरार हो गए। श्री जोशी फेंकी गई साइकिल को उठवा कर सड़क पर ला रहे थे कि दर्जनों लोग एकत्र होकर उन्हें व साइकिल को सड़क पर ला रहे जवान को बंधक बना लिया। मारते हुए मोमीना खातून के घर में ले जाकर बंद कर दिया और एक तरफ का दरवाजा तोड़कर घर में घुसने वे छेड़खानी का आरोप लगाते हुए हल्ला मचाया तथा पुलिस को इस बात की सूचना दी। जवानों ने कहा कि नेपाल सीमा की हालात छुटभैया नेताओं के चलते कश्मीर जैसी होती जा रही है और गृह मंत्रालय को बीएसएफ की तरह एसएसबी को भी सीधे गोली चलाने का अधिकार देना चाहिए अन्यथा एसएसबी को नेपाल सीमा पर से हटा देना चाहिए। एक सवाल पर जवानों ने बताया कि जिस कंपनी कमांडर को बंधक बनाकर छेड़खानी करने का आरोप लगाया गया है वे 35 वर्ष तक बीएसएफ में थे और चार वर्ष से बतौर प्रशिक्षक एसएसबी में प्रतिनियुक्ति पर हैं। कुल 39 वर्ष की सेवा में उनके सर्विस बुक में दाग नहीं है। कश्मीर में कमांडों के रूप में अपनी कंपनी की रक्षा करते हुए अकेले ही आतंकवादियों खदेड़ते हुए चार को मार गिराया था। जिस पर उन्हें पुरस्कार व सम्मान पत्र मिला है। गौरतलब है कि सांसद श्री हक और ग्रामीणों के बीच बातचीत के दौरान पूर्व मंत्री जाहिदुर रहमान, प्रमुख दिघलबैंक इम्तियाज आलम, पूर्व पार्षद बबूल इंतखाब, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बिन्दु लाहोटी व प्रखंड अध्यक्ष कांग्रेस पाटी बमभोल झा आदि भी मौजूद थे।

Tuesday, July 14, 2009

निजी वाहनों का व्यवसायिक उपयोग, प्रशासन मौन

जिले में निजी वाहनों का व्यावसायिक उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। परिवहन विभाग कार्रवाई के नाम पर लीपापोती कर रही है। निजी वाहन सूमो, बोलेरो, क्वालिस, सफारी, स्कार्पियों जैसे वाहनों का व्यावसायिक वाहन के रूप में इस्तेमाल कर रहे है। मजे की बात यह है कि अधिकांश गाड़ी सरकारी पदाधिकारी या फिर एजेंसियों के दफ्तरों में चलता है। ऊंचे रसूख वाले वाहन मालिक सरकारी दफ्तरों में या फिर एजेंसियों में भाड़े में लगाये हुए और इससे महीने में मोटी रकम भाड़े के रूप में वसूलते है।

इससे सरकार को महीने में लाखों का चूना लगाया जाता है। इस प्रकार की शिकायतों पर जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने कड़े कदम उठाते हुए डीटीओ को निजी और केन्द्रीय एजेंसियों में उपयोग किए जा रहे वाहनों का ब्योरा लेकर जुर्माना वसूलने का आदेश दिया गया है। साथ ही पदाधिकारियों व एजेंसियों को सिर्फ व्यावसायिक वाहनों के ही उपयोग करने का निर्देश जारी किया गया है। मजे की बात यह है कि कई निजी वाहन मालिकों व पदाधिकारियों पर कागजिया कार्रवाई भी हुई।

लेकिन परिणाम सिफर निकला। इससे निजी वाहन मालिकों व वाहन का उपयोग करने वाले पदाधिकारी का हौसला बुलंद है। जिला परिवहन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम ने एमवीआई और प्रवर्तन पदाधिकारी को ऐसे वाहनों को पकड़ने का निर्देश देते हुए कहा कि अवैध रूप से वाहन चलाने वाले मालिकों पर होगी कार्रवाई। एक सवाल के जवाब में उन्होंने माना कि जिले में निजी वाहन व्यावसायिक वाहन के रूप में चल रहे है।

शिक्षक संघ: विधान सभा के समक्ष होगा विशाल धरना

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ पटना के आह्वान पर नव नियोजित पंचायत प्रखंड एवं नगर शिक्षकों का वेतनमान एवं अन्य मांगों को ले 27 जुलाई को दिन के 10 बजे से विधानसभा के समक्ष पटना हार्डिग रोड पर विशाल धरना कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव हरिमोहन सिंह ने दी। वे 13 जुलाई को शिक्षकों से शान्ति बनाएं रखने की अपील कर रहे थे। श्री सिंह ने बताया जिले के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं से अनुरोध करते हुए अपील किया कि धरना प्रदर्शन के दिन शत प्रतिशत शिक्षक अपनी मांगों की पूर्ति हेतु पटना पहुंचकर भाग लें।

उन्होंने कहा कि शिक्षक संघ किशनगंज 10 जुलाई को पटना में शिक्षकों के साथ हुए दु‌र्व्यवहार के लिए प्रदेश सरकार की निंदा करता है। जिलाध्यक्ष मो. हाशिम, वरीय उपाध्यक्ष शुकदेव सिंह, उपाध्यक्ष फागू मराण्डी, उपाध्यक्ष अफजल हुसैन, उप प्रधान सचिव अखलाक आलम, सचिव शकल देव पासवान, नुरुल हक राही तथा शिक्षक श्रीमती शीला रानी जायसवाल, उमाकांत सरकार, आनन्दी प्रसाद सिंह आदि ने शिक्षकों से शांति बनाये रखते हुए 27 जुलाई को पटना में आयोजित धरना में भाग लेने की अपील किया।

विधान पार्षद के लिए हुए मतदान में 97.3 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान : डीएम

जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी फेराक अहमद ने मतदान की समाप्ति के बाद सोमवार की संध्या बताया कि स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद के लिए होने वाले मतदान में निकाय के चयनित प्रतिनिधियों ने जिले के कुल सात प्रखंड मुख्यालयों में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मतदान किया। कुल 97.3 प्रतिशत मतदाताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया। मतदान के दौरान सभी प्रखंड मुख्यालय में शांति एवं व्यवस्था बनी रही। श्री अहमद ने बताया कि कुल 2136 मतदाताओं में 2079 मतदाताओं ने मतदान किया। ठाकुरगंज में सर्वाधिक मतदान हुआ जहां 368 मतदाताओं में 367 मतदाताओं ने मतदान किया। टेढ़ागाछ में 193 मतदाताओं में 190 ने मतदान किया वहीं पोठिया में 353 मतदाताओं में से 344 ने मतदान किया। दिघलबैंक में 268 में 262, बहादुरगंज में 338 में 322, कोचाधामन में 391 में 377 एवं किशनगंज में 225 में 217 मतदाताओं ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि कुल आठ प्रत्याशी मैदान में थे।

नियोजित शिक्षक ने किया पठन-पाठन का बहिष्कार

गत दिनों पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान नियोजित शिक्षकों के साथ हुए पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को शिक्षकों ने पठन-पाठन का बहिष्कार किया। खासकर वैसे स्कूलों में ताला लटकते देखा गया, जहां सिर्फ नियोजित शिक्षक ही पदस्थापित थे। इस बीच संघ के आह्वान पर सुबह आठ बजे स्कूल खुलते ही दर्जनों शिक्षकों ने जगह-जगह स्कूली परिसर तक जाकर पठन-पाठन कार्य से दूरी बनाये रखने की अपील लोगों से किया।

फलस्वरूप बहिष्कार का असर शहरी भाग के अलावे पंचायत स्तर पर भी व्यापक रूप से दिखा। संघ के नेता प्रमोद पांडे, रागीब नियाज, प्रदीप सिंह, देवनारायण, समर आलम, मोनाजिर आलम यह जानकारी दी। बिशनपुर निप्र के अनुसार पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान नियोजित शिक्षकों पर लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को शिक्षकों ने पठन पाठन का कार्य बहिष्कार किया।

कोचाधामन पश्चिमी क्षेत्र में शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को सुबह आठ बजे विद्यालय खुलते ही दर्जनों शिक्षकों ने जगह जगह विद्यालय पहुंचकर पठन पाठन कार्य बंद रखने की अपील अन्य शिक्षकों से की जिस कारण विद्यालय पहुंचे छात्र छात्राओं को वापस घर लौट जाना पड़ा। वही बीईओ बहादुरगंज और कोचाधामन ने कहा कि लिखित रूप से एक भी विद्यालय बंद होने का समाचार नही है। साथ ही बताया बिना अवकाश लिए गायब शिक्षकों की सूची कार्रवाई हेतु मांगने पर भेजा जाएगा।

Monday, July 13, 2009

समाज सेवा: कटाव कार्य में लगी भीएनआर की एक ट्रक

महानंदा नदी के कटाव से तैयबपुर गांव को बचाने के लिए वीएनआर इंफ्रास्ट्रेक्चर लिमिटेड हैदराबाद कंपनी दूरस्थ स्थान से कंपनी की तरफ से बालू मंगाकर, उसे बोरा में भरकर कटाव निरोधक कार्य ग्रामीणों के सहयोग से कर रही है । इस बाबत तैयबपुर वासी मदन पांडेय, अरुण माहेश्वरी, नागेश्वर चौधरी, केशव यादव, बबलू चौधरी, अशोक घोष आदि ने बताया कि महानंदा का कटाव तेजी से अपनी गिरफ्त में खेत तथा गांव का बांस झाड़ सहित ईदगाह को लेने के कगार पर है।

ग्रामीणों द्वारा यह जानकरी देने पर यहां अमान परिवर्तन का कार्य कर रहे कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर जीएलबी प्रसाद रेड्डी द्वारा ट्रक उपलब्ध कराते हुए 25 किमी गलगलिया से बालू मंगाया जा रहा है। सैकड़ों बोरा बालू अब तक कटाव निरोधक बनाने में खप चुका है । जहां भी कटाव तेजी से देखा जा रहा, वहीं बालू भरा बोरा भरा जा रहा है। ग्रामीणों के अनुसार जो काम राजनेता व आला अधिकारी आज तक नही करा सके वह कार्य वीएनआर इंफ्रास्ट्रेक्चर लिमिटेड हैदराबाद कंपनी करा रही है। वहीं कसबा कलियागंज के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामीणों भरपूर सहयोग श्रमदान के रूप में कर रहे है।

सेवानिवृत्ति: उम्र सीमा बढ़ाने का बेरोजगारों ने किया विरोध

बेरोजगार स्नातकोत्तर डिग्री धारियों ने विश्व विद्यालय एवं कालेज शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र सीमा बढ़ाएं जाने का विरोध करते हुए सरकार से मांग की है कि सरकार विश्व विद्यालय एवं कालेज शिक्षकों की सेवानिवृत्ति की उम्र बढ़ाने के बदले बेरोजगार स्नातकोत्तर डिग्री धारियों को विश्व विद्यालय एवं कालेज शिक्षक के पद पर नियुक्त करें। इस संबंध में किशनगंज के विज्ञान संकाय में वनस्पति शास्त्र, रसायन शास्त्र, भौतिक विज्ञान एवं नेट उत्तीर्ण बेरोजगार अबुल आस, जैनुल आवदीन, मो. अनीस, सरताज सुभानी समेत कई बेरोजगार ने संयुक्त रूप से रविवार को बताया कि शिक्षकों की सेवानिवृत्त की उम्र बढ़ाने की अपेक्षा यदि सरकार 62 वर्ष में उनकी सेवानिवृत्ति के बाद नये शिक्षकों को नियुक्त करती है तो विशेष वित्तीय भार भी नहीं बढ़ेगा। उम्र बढ़ने पर वरीय शिक्षकों को जितना वेतनभत्ता आदि मिलेगा, उसी वेतन में दो नव नियुक्त शिक्षकों के वेतनादि का भुगतान किया जा सकता है।

गांधी चौक पर शिक्षकों ने किया पुतला का दहन

पटना में प्रदर्शन कर शिक्षकों पर लाठी चार्ज का विरोध करते हुए स्थानीय गांधी चौक पर शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया और 13 जुलाई से स्कूल में पठन पाठन कार्य से विरत रहने का आह्वान किया। इससे पहले मूल्यांकन परीक्षा लेने के निर्णय पर सवाल खड़ा करते हुए मध्य विद्यालय बहादुरगंज में पदस्थापित प्रशिक्षित शिक्षक बी।एन। पांडेय ने बताया कि परीक्षा ही लेनी थी तो नियोजन के पूर्व क्यों नहीं ली गयी।

प्रशिक्षित शिक्षकों में अनेक शिक्षक ऐसे हैं जो बीएड का प्रशिक्षण लिये हुए हैं, उनका नियोजन उच्च विद्यालय, उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में विषय के पद कम होने के कारण मध्य विद्यालयों में हुआ है। अपने- अपने विषय में वे पारंगत हैं। सरकार द्वारा ऐसे शिक्षकों से कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के सभी विषयों से प्रश्न पूछकर उनका मूल्यांकन करना क्या न्यायोचित एवं तर्क संगत है। उन्होंने कहा कि 2006 के नियमावली में 100अंक के दक्षता जांचने का जो उल्लेख है, मूल्यांकन परीक्षा लेने का नहीं। उसमें 50 अंक का लिखित परीक्षा सरलता के आधार पर विद्यालय प्रधानाध्यापक द्वारा और 50 अंकों का लिखित परीक्षा सरलता से लिये जाने का उल्लेख है। इसमें अनुत्तीर्ण हो जाने पर नियत वेतन में प्रावधानित वृद्धि राशि नहीं मिलने की बात अंकित है, सेवा से हटाने की बात का उल्लेख नहीं है।

ऐसे ही उद्गार मध्य विद्यालय बहादुरगंज के शिक्षक शाहनवाज अली, मो. आलमगीर, अफाक आलम आदि नवनियुक्त शिक्षकों ने व्यक्त करते हुए बताया कि आज दिन में एक बजे गांधी चौक पर मुख्यमंत्री नीतीश जी का पुतला दहन किया गया और सरकार के दमन विरोधी रवैये खिलाफ नारा लगाते हुए प्रदर्शन किया गया। इस बावत जारी बयान में 13 जुलाई को प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर विद्यालय में शिक्षण कार्य नहीं करने का आह्वान किया गया है ।

एसएसबी के जवानों पर की जाएगी कार्रवाई, होगी जांच: डीआईजी

अफवाह फैलाकर किसी भी देश को बिना गोली चलाए ही पराजित किया जा सकता है। सैन्य शास्त्र की इस कहावत का एक नजारा 11 जुलाई को स्थानीय थाना क्षेत्र के धनतोला पंचायत में देखने को मिला,
जिसमें लगभग शांत हो चुका मामला तब उग्र रूप धारण कर लिया जब एक बीओपी से दूसरे बीओपी तक यह खबर पहुंची कि एसएसबी जवानों पर उग्र ग्रामीण द्वारा हमला बोल दिया गया है, एक मैगजीन छीन ली गई है और एक जवान का सिर फट गया है, दो जवानों को बंधक बना लिया गया है। इस आफवाह पर एक बीओपी के जवानों ने शांत खड़े ग्रामीणों को खदेड़ने के लिए कई राउण्ड हवाई फायरिंग की ।

एक ग्रामीण जहरूल के पैर में गोली लग गई। गौरतलब है कि यह घटना आग की तरह चारों तरफ फैल गई। रात लगभग दस बजे डीएम फेराक अहमद, एसपी आर। एन। सिंह, एसएसबी 21 वीं बटालियन के कमांडेंट ए।पी. रविन्द्रन व एसडीओ खुर्शीद आलम घटना स्थल पर पहुंचकर घायल जहरुल की मां से मिले और शांत्वना दिया और घटना का जायजा लिया । इधर 12 जुलाई को एसएसबी रानीडांगा के डीआईजी पीबी जोशी भी घटना स्थल पर पहुंचे और कहा कि जवानों पर जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों को भी समझाया और कहा कि एसएसबी आपकी मित्र है। मित्र की मदद करना हमारा धर्म है।


इसके अलावा विधायक किशनगंज अख्तरूल ईमान, विधायक ठाकुरगंज गोपाल कुमार अग्रवाल और विधायक बहादुरगंज तौसीफ आलम भी घटना स्थल पर पहुंचे और फायरिंग की कठोर शब्दों में निन्दा की। सीमा पर बाड़ लगाने की मांग की और एसएसबी को संयम से काम लेने की सलाह दी जिससे जवान व किसान मित्र बने रहे । गौरतलब है कि इस मामले में दिघलबैंक थाना में एसएसबी द्वारा ग्रामीणों पर और ग्रामीणों द्वारा एसएसबी पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। उधर घटना के दिन घायल एएसआई एसएसबी प्रफुल्ल कुमार को गंभीर हालात में सिलीगुड़ी और घायल ग्रामीण जहरुल को मेडिकल कालेज किशनगंज रेफर किया गया है ।

धारा 107 : तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट के चेयरमान की जमानत

अनुमंडलीय दंडाधिकारी खुरशीद आलम ने 107 के मामले में लगातार न्यायालय से अनुपस्थित तौहीद एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमेन अब्दुल मतीन को शुक्रवार को निजी मुचलके पर जमानत दे दी । उनके नाम से सात बार वारंट निर्गत किया गया था बावजूद इसके वे एसडीओ कोर्ट में रिकाल के लिए आवेदन नही दिए थे। ज्ञातव्य हो कि 12 जून 2008 को सईदुर रहमान एवं मो। फैयाज आलम ने रौशन अली, अब्दुल मतीन और अब्दुल रशीद के खिलाफ अनुमंडल दंडाधिकारी के कोर्ट में वाद दायर किया था। प्रथम पक्ष द्वारा न्यायालय के आदेश के मुतल्लिक प्रत्येक डेट पर हाजिर होते रहे, वहीं द्वितीय पक्ष लगातार अनुपस्थित ।

कार्रवाई के क्रम के एसडीओ श्री आलम ने 08/08/08 को ्रद्वितीय पक्ष के खिलाफ वारंट निर्गत कर दिया, जिसका संख्या 738 है। इसके बावजूद उपस्थित नहीं होने पर नियमित अंतराल पर दिनांक 05/09/08, 04/10/08, 02/12/08, 07/03/09, 25/05/09 को वारंट जारी कर किया गया लेकिन पुलिस द्वारा उसका तामिला नहीं कराया गया । इसके बाद एसडीओ श्री आलम ने 26/06/09 को वारंट निर्गत कर एसडीपीओ कामिनी बाला को क्रियान्वयन के लिए आदेश दिया जिसके बाद मतीन हाजिर होकर जमानत करवाए।

Friday, July 10, 2009

इंसान को चुने एमएलसी

नब्बे प्रतिशत से अधिक ग्राम पंचायत सदस्यों को नही मालूम है कि विधान परिषद में उनका भी प्रतिनिधि मौजूद हैं, जो मुख्यमंत्री तक उनके सुख-दुख और मांग को पहुंचा सकता है। यह जानकारी ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत स्थित भातगांव के उपमुखिया मो. समसुद्दीन ने दी। उन्होंने आठ जुलाई को एक बयान जारी करके बताया कि उप मुखिया ग्राम पंचायत सदस्यों का सच्चा प्रतिनिधि होता है। यह आभास विधान परिषद में पंचायत प्रतिनिधियों का नेतृत्व करने के लिए चुनाव मैदान में उतरकर मेडिकल कालेज के निदेशक डा।दिलीप जायसवाल ने कराया है ।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनके द्वारा चलाया जा रहा जन जागरण अभियान से ग्राम पंचायत सदस्यों में भारी उमंग है। वार्ड सदस्यों का गरिमा ग्राम सभा में बढ़ गई है। उप मुखिया भातगांव ने बताया कि डा। दिलीप के खड़ा होने के पहले क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे निवर्तमान एमएलसी द्वारा प्रखंड स्तर पर पांच वर्ष के अन्दर एक भी गोष्ठी बुलाई गई होती तो न केवल ग्राम पंचायत सदस्य अपितु ग्राम सभा के सभी सदस्यों को अपने अधिकार और कर्तव्य का अहसास होता, उनमें जागरूकता आती और प्रत्येक ग्राम पंचायत की तस्वीर आज और बदली हुई दिखाई देती।

उन्होंने पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के सभी उप मुखियों को ग्राम पंचायत सदस्यों का प्रतिनिधि बताते हुए सभी से अपील किया कि पंचायत सदस्यों का जागरण करने, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में समाज की अभूतपूर्व सेवा मेडिकल कालेज के निदेशक डा. दिलीप ने किया, इसलिए उनको वोट देकर हम सब अपना प्रतिनिधि चुनें , वे हमारे लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह ग्रामवासियों में उमंग भरते हुए दिखाई पड़ेंगे ।

डोंक व महानंदा में उफान से गांव में पानी घुसने की आशंका

स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दो नदियों के कटाव से लोग बेघर तथा बचीखुची खेती लायक भूमि को नदी में विलीन हो जाने की आशंका से परेशान है । पोठिया प्रखंड अंतर्गत महानंदा व डोंक नदी के तट पर बसे हजारों परिवार कटाव की चपेट में है। यह जानकारी देते हुए शीतलपुर, कोल्था, भोटाथाना, रायपुर, छतरगाछ, सारोगाड़ा, बुढ़नई, कसवा-कलियागंज, फाला, मिर्जापुर, डुब्बानोची व पड़लबाड़्ी पंचायतों के लोगों ने बताया कि कई धार्मिक स्थल, विद्यालय,किसानों का लहलहाते खेत, गरीबों का मकान इन नदियों की चपेट में आने से प्रत्येक वर्ष सैकड़ों लोग विस्थापित हो रहे है। लोगों के मुताबिक महानंदा बेसिन योजना प्रारंभ होते- होते कई विद्यालय, मस्जिद, मंदिर, ईदगाह, कब्रिस्तान से लेकर दर्जनों गांव व हजारों एकड़ कृषि योग्य भूमि कटाव में विलीन हो जाएगी । इधर केन्द्रीय जल आयोग के कर्मचारियों ने बताया कि लगातार तीन दिनों में महानंदा नदी का जलस्तर 5. 65 मीटर तक पहुंच गई है।

पाट की खेती की बजाय तम्बाकू की खेती में ज्यादा मुनाफा

पिछले कई वर्षो की तुलना में पोठिया प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने पाट की पैदावार में भारी पैमाने पर कमी कर दी है। वहीं प्रखंड क्षेत्र के तम्बाकू की खेती करने वाले किसान अपने खतों पर पाट आदि की खेती न कर तम्बाकू की खेती अधिक कर रहे है। इस संबंध में पाट की खेती करने वाले किसान लक्ष्मी नारायण शर्मा, मो। अब्बास, मो। नसीरुद्दीन, दामलबाड़ी के इब्राहिम, पड़लाबाड़ी से इसराइल, रायपुर से मस्तान आदि किसानों ने बताया कि पाट की खेती से किसानों को मुनाफा कम हो रहा है।

क्षेत्र में मजदूरों व उन्नत बीज का अभाव, सरकार द्वारा किसी प्रकार की सुविधा नहीं देना, पर्याप्त मात्रा में सड़नतालों का नहीं होना जैसे परेशनियों के बावजूद सही मूल्य नहीं मिलना किसानों के लिए पाट की खेती घाटे का सौदा है और क्षेत्र में वर्ष 1999 से किसान पाट की खेती करना धीरे धीरे कमी कर रहा है। इसका उदाहरण क्षेत्र के हाट बाजारों में देखा जा सकता है। वहीं दूसरी ओर पाट की खेती की तुलना में तम्बाकू से की जाय तो किसानों के मुताबिक इसमें वर्ष 1976-77 से गुणात्मक वृद्धि हुई है।

जानकारी के मुताबिक 1976-77 के पहले किसानों को तम्बाकू की खेती के लिए प्रत्येक किसान के लिए तम्बाकू की खेती के लिए प्रत्येक किसान के लिए मानक खेत सरकार द्वारा तय किया जाता था। इसके अलावे उत्पाद शुल्क भी किसानों को भुगतान करना पड़ता था। इन तमाम परिस्थितियों को देखते हुए किसान इसकी खेती में रुचि नहीं लेते थे। लेकिन इन तमाम अर्चनों को जनता पार्टी की सरकार केन्द्र में आते ही समाप्त कर दिया। इतना ही नहीं किसानों को इससे मुनाफा भी अधिक होने लगा। इसका व्यापारी आज भी नेपाल, पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी व कोलकाता से किसानों के घर तक आते है। यही कारण है कि किसान तम्बाकू की खेती में वृद्धि व अधिक रुचि ले रहे है।

भूतपूर्व विधायक भी उतरे डा.दिलीप के पक्ष में

सेवा भावना को लेकर विधान परिषद के चुनाव में उतरे है डा. दिलीप जायसवाल। उनकी इस सोच व छवि ने अब चुनाव को नजदीक आते देख हर वर्ग के वोटरों को सोचने पर विवश कर दिया है। यही सोच डा. जायसवाल के आशातीत जीत का कारण बनेगा। भाजपा के पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह व वरिष्ठ नेता राजेश्वर वैद ने बुधवार को संयुक्त रूप से डा. जायसवाल के पक्ष में प्रचार अभियान के दौरान लोगों के समक्ष कहीं। नेताद्वय ने बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के झिलझिली, पलासमनी, झीगांकाटा,चंदवार, भौरादह आदि पंचायतों का दौरा कर पंचायत प्रतिनिधि से मिले एवं एनडीए प्रत्याशी डा. जायसवाल के पक्ष में मतदान की अपील किये, जहां भाजपा नेता दिग्विजय सिंह,नवीन झा, उत्तम सिन्हा सहित कई भाजपाई भी थे।

Wednesday, July 8, 2009

सोलर लाईट की राशि का बंदरबांट, ग्रामीणों में आक्रोश

वर्ष 2007 में सोलर लाइट लगाने के नाम पर प्रखंड के वेसरवाटी पंचायत अंतर्गत सरकारी रुपयों का बंदरबांट करने का एक मामला प्रकाश में आया है। चयनित कुल चार स्थानों में से मात्र दो ही सोलर लाइट लगा है, परंतु राशि चार सोलर लाइट की उठाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 में पंचायत में करबलभीट्ठा, चुरली मुस्लिम टोला, जालमिलीक एवं सियालमुनी में सोलर लाइट लगाने के लिए 1,92,800 रुपया पंचायत को प्राप्त हुआ था। इस राशि से करबलभीट्ठा एवं चुरली मुस्लिम टोला में सोलरलाइट लगाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मुखिया एवं पंचायत सचिव एक चेक से 144600 तथा दूसरे चेक से 48200 रुपये की निकासी सोलर लाइट मद किया है। गौरतलब है कि प्रावधान के मुताबिक एक लाख से अधिक राशि निकालने के लिए ग्राम पंचायत को प्रशासनिक स्वीकृति लेना आवश्यक है। लेकिन ऐसा नहीं कर मनमाने तरीके से वियरर चेक से राशि की निकासी की गई जो जांच का विषय है।


इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राम कुमार पोद्दार ने बताया कि इस बात की चर्चा बीस सूत्री की बैठक में भी की गई थी। मामले की जांच का दायित्व कल्याण पदाधिकारी को दिया गया है। रिपोट आते ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

प्रखंड प्रमुख पद पर शोहरत जबी निर्विरोध निर्वाचित

लम्बे समय से कानूनी पेंच के बाद आखिरकार मंगलवार को प्रखंड प्रमुख का चुनाव कर लिया गया, जहां उपप्रमुख पद पर विराजमान शोहरत जबी को समिति सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रमुख पद के लिए निर्विरोध चुन लिया। एसडीओ खुर्शीद आलम की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के कुल 30 में से 19 सदस्यों ने भाग लिया। शेष ग्यारह सदस्य जो अब तक के प्रमुख रहे आजरा खातून गुट के समर्थक माने जा रहे है, उन्होंने बैठक में भाग ही नहीं लिया,सभी अनुपस्थित रहे।

माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद हुए चुनाव को लेकर लोग भारी संख्या में प्रखंड मुख्यालय के इर्द-गिर्द जमा थे। जहां एसडीओ श्री आलम के इस घोषणा के बाद की शोहरत जबी प्रमुख पद के लिए निर्विरोध चुन ली गई है। लोगों ने जमकर पटाखा फोड़ा। चुनाव के फौरन बाद श्रीमती जबी को एसडीओ ने पद पर गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए प्रमाण पत्र भी सौंपा। इस दौरान पुरी चुनाव प्रक्रिया का पर्यवेक्षक के रूप में डीआरडीए डायरेक्टर व्यासमुनि प्रधान जी मौजूद थे। जबकि समिति सदस्यों में शोहरत जबी के अलावा मंसुर आलम, सादिक, शरीफ, इशरत जहां, खताब अंसारी, जहीरुद्दीन, अख्तर हुसैन, चुरका टुडू, रजनी टुडू, रमीना खातून, साहील अख्तर, मो। हुसैन, अजीजुर रहमान, नवाब , लतीफुर रहमान, नसीमा, मालती किस्कू तथा दुलालजीत सिंह उपस्थित थे।

आम बजट : गरीबों के लिए लड़नी होगी लम्बी लड़ाई

वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने लोकसभा में वित्तीय वर्ष 2009-10 के लिए जो बजट पेश किया है, उसमें गांव,गरीब व किसानों के लिए बहुत राशि है। इसका समुचित लाभ आम आदमी तक को तभी मिलेगी जब केन्द्र सरकार इस राशि को जिला परिषद, पंचायत समिति व ग्राम पंचायतों को सीधे भेजे। महात्मा गांधी के बाद राजीव गांधी भी यही चाहते थे कि रास्ते में 85 प्रतिशत राशि नही लूटी जाए।

इसके लिए एक लम्बे संघर्ष की जरूरत है जिसे एमएलसी उम्मीदवार सह मेडिकल कालेज के निदेशक डा। दिलीप कुमार जायसवाल सभी पंचायत प्रतिनिधियों को एक जुट करके केन्द्र सरकार से लड़कर करा सकते है। इसके लिए हम सभी लोगों को एकजुटता का प्रदर्शन करते हुए डा। जायसवाल को एमएलसी बनाकर विधानपरिषद में भेजना होगा। यह बात स्थानीय प्रखंड प्रमुख नूरजहां बेगम ने कहीं। वे मंगलवार को आम बजट पर प्रतिक्रिया जता रही थी।

इस अवसर प्रमुख प्रतिनिधि मुश्ताक आलम भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि नरेगा में और योजनाओं को शामिल किए जाने एवं नरेगा की मजदूरी को बढ़ाकर एक सौ रुपये प्रतिदिन कर दिया गया है, इसमें और सुधार की जरूरत है, जिसके लिए एमएलसी उम्मीदवार डा। दिलीप को लम्बी लड़ाई लड़ने के लिए पूरे बिहार के विधानसभा सदस्यों व पंचायत प्रतिनिधियों को एकजुट करना होगा।

उपप्रमुख सोगरा नाहीद ने भी मेडिकल के निदेशक डा. दिलीप को विधान परिषद में भेजने के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि किसानों को सीधे सब्सिडी,जिस प्रकार दी जाएगी,उसी प्रकार से जिला परिषद से लेकर ग्राम पंचायतों तक के प्रतिनिधियों को सीधी राशि दी जानी चाहिए । उन्होंने कहा कि इससे कमीशनखोरी पर अंकुश लगेगी। लोजपा के राजीव पासवान ने अनुसूचित जाति बहुल गांवों के लिए प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना की घोषणा पर खुशी प्रकट की। वहीं व्यवसायी राधेश्याम अग्रवाल, निरंज मोर ने कपड़ों की कीमतों की वृद्धि पर नाराजगी प्रकट की । पूर्व मुखिया मुश्ताक आलम, राजद नेता गुलाम हसनैन, सौकत सरपंच, मुखिया सईदुररहमान ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्व विद्यालय शाखा किशनगंज की चर्चा नहीं किये जाने को दुखद बताया।

Monday, July 6, 2009

नवोदय में होगा नामांकन, डीएम ने दिया प्राचार्य को निर्देश

छात्रावास भवन के निर्माण होने तक जवाहर नवोदय विद्यालय में वर्ग छह के छात्र-छात्राएं सामुदायिक भवन में रहेंगे। यह जानकारी जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुमार सिंह ने दी और बताया कि अभिभावकों के पास उनके बच्चो का नामांकन नवोदय विद्यालय करने के लिए सूचना देने की प्रक्रिया आज से ही शुरू कर दी गई है। वे रविवार को नामांकन तिथि, 21 जुलाई की जानकारी देते हुए डीएम फेराक अहमद के निर्णय से अभिभावक-गणों, विधायक किशनगंज अख्तरूल ईमान और सांसद मौलाना असरारुल हक काशमी को अवगत करा रहे थे। इससे पहले स्थानीय विधायक श्री ईमान पूर्व निर्धारित तिथि पर खरा उतरते हुए पटना से किशनगंज पहुंचे और नवोदय परीक्षा में उत्तीर्ण जिले के अस्सी मेधावी बच्चों के नामांकन को ले अभिभावकों के साथ मैराथन बैठक किया और उसमें लिए गए निर्णय से डीेम श्री अहमद को अवगत कराया। इसी प्रकार सांसद श्री असरारुल की तरफ से वैकल्पिक छात्रावास के निर्माण को ले पूर्व पार्षद बबलू इंतखाब भी डीएम से मिले, जिसके आलोक में शनिवार को रात सात बजे दूरभाष पर डीएम श्री फेराक ने जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री अनिल को विद्यार्थियों का नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।

लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना लक्ष्य के निकट : डीएम

जिलाधिकारी फेराक अहमद ने लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 90 प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धि पर सामाजिक सुरक्षा निदेशक के कार्यो की प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि विभाग शीघ्र ही शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लेगा। पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य था पांच हजार आठ सौ पैंसठ लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना जिसके विपरीत पांच हजार चार सौ तिहत्तर लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत कर उसका भुगतान कर दिया गया है। श्री अहमद ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशक को निर्देशित कर दिया है कि वे जनता दरबार के दिन आवेदन करने वाले विकलांगों को सिंगल विंडो सिस्टम लागू कर विकलांगों की सारी समस्याओं दूर कर दें। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, बिहार राज्य नि:शक्ता सामाजिक सुरक्षा एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत विभाग राज्य द्वारा निर्धारित लक्ष को अक्टूबर 09 अवश्य प्राप्त कर लें। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं सभी संबंध लोगों को सूचित कर दिया गया है।

ग्रामीणों को अब कोर्ट का चक्कर नहीं लगाना होगा : डीएम

न्यायिक कार्यो से जूड़े जनप्रतिनिधियों ने यदि पूरी निष्ठा एवं सजगता से अपने अपने क‌र्त्तव्य का निर्वहण किया तो ग्रामीणों को न्यायिक समस्याओं के समाधान के लिए अब शहरी कचहरियों का चक्कर नहीं लगाना होगा,उनकी लगभग सारी समस्याओं का समाधान ग्राम कचहरियों में ही हो जायेगा। ये अल्फाज है डीएम फेराक अहमद के। श्री अहमद 05 जुलाई को स्थानीय टाउन हाल में आयोजित ग्राम कचहरी पंच सरपंच न्यायमित्र क्षमता निर्माण कार्यशाला के अवसर पर जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित कर हरे थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ग्राम कचहरियों को दंडित एवं सिविल दोनो प्रकार के अधिकार प्रदान किए गए है। कार्यशाला में उपस्थित जिले के पुलिस कप्तान रामनारायण सिंह ने बताया कि पंचायती राज व्यवस्था के अंतर्गत गाम कचहरियों को भादवि की लगभग 70 धाराओं के अंतर्गत दांडिक अधिकार दिए गए है। उन्होंने बताया कि लगभग 70 धाराओं के अंतर्गत ग्राम कचहरियों का अधिकार प्रदान किया गया है। उन धाराओं में प्रमुख है 140, 142, 143, 145, 147, 153, 160, 172, 174, 178, 179, 269, 277, 384, 285, 286, 289, 290, 294, 332, 334, 336, 341, 352, 356, 357, 374, 402, 426, 428, 430, 447, 448, 502, 504, 510 आदि। इस अवसर पर विधायक अख्तरूल ईमान एवं गोपाल कुमार अग्रवाल ने भी अपने अपने सम्बोधन में कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा स्पष्ट शब्दों में कहा कि मात्र नीति एवं नीतियों से सुशासन की व्यवस्था संभव नहीं है और न पंचायती राज व्यवस्था का सफल संचालन है, इसके लिए नीयत सच्ची हो, यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को उद्बोधित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों को भौतिक लाभों से ऊपर उठकर एवं पूरी निष्ठा के साथ काम करना होगा, तभी पंचायती राज व्यवस्था से ग्रामीण लाभान्वित हो सकेंगे। इस अवसर पर जिन अन्य लोगों ने इस कार्यशाला में पंचायत जनप्रतिनिधियों को सम्बोधित किया उनमें प्रमुख है उपविकास आयुक्त ललन जी, अनुमंडल पदाधिकारी खुर्शीद आलम, अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी कामिनी बाला, अपर समाहर्ता श्याम कुमार सिंह, वरीय अधिवक्तागण जी.पी. एवं पी.पी.।

Thursday, July 2, 2009

लोधाबाड़ी पुल: कारण दूर कर देने पर चालू हो जाएगा यातायात

नदियों में जल का प्रवाह और वेग दस वर्ष पहले जितना था, उतना अब नही है। पांच दशक पहले नदियों का पाट जितना था,आज उससे पांच गुना अधिक पाट है। इस कारण का निदान करके बूढ़ी कनकई और रेतुआ नदी पर कम लागत में भी पुल का निर्माण किया जा सकता है और कटाव के कारण नदी के गर्भ समा गई कृषि योग्य भूमि की रक्षा भी । लेकिन इस मुद्दे पर न तो क्षेत्रीय प्रतिनिधि सोच रहे हैं और न ही इंजीनियर। यह बात लोधाबाड़ी पुल पर संपर्क पथ बन जाने का इंतजार कर रहे ग्रामीण और जिला परिषद के सदस्य इफ्तखार आलम ने कही। ग्रामीणों का कहना है कि आज पांच दशक पहले कई गुणा अधिक बरसात होती थी और टेढ़ागाछ प्रखंड में प्रचंड वेग से बारह मास तक रेतुआ और कनकई नदी बहा करती थी, लेकिन उसका पाट आज से पांच गुणा कम था। उदाहरण दिया कि लोधाबाड़ी घाट पर नौ वर्ष पहले तक जब तत्कालीन केन्द्रीय मंत्री सह किशनगंज के सांसद सैयद शाहनवाज ने लौधाबाड़ी घाट पर स्कू पाइल पुल का उद्घाटन किया था तब भी रेतुआ नदी का पाट आज तीन गुना कम था। ढबेली ग्राम निवासी फरहत हुसैन ने बताया कि रेतुआ नदी के तट की बढ़ती चौड़ाई का कारण ही लौधाबाड़ी पुल का संपर्क पथ बह गया और यातायात की सुविधा समाप्त हो गयी। उन्होंने सुझाव दिया कि लौधाबाड़ी पुल के नीचे से लेकर एक किलोमीटर पहले तक सदियों से जमा गाद को उसके गर्भ से निकालकर रेतुआ नदी की धार को पूर्व स्थान पर लाया जा सकता है। निकाले गए गाद से एक किलोमीटर तक नदी के दोनो तरफ बांध और पुल क संपर्क पथ ,नदी की गहराई यथावत हो जाएगी । उसके बाद जितनी दूरी तक गाद निकाला गया है, उतनी दूरी तक बने बांध पर बोल्डर तथा नदी पर ड्रेन बना दिया जाए, पुल पर से आवागमन चालू हो जाएगा, कटाव में समा गई सैकड़ों कृषि योग्य भू्मि पर खेती होने लगेगी, ड्रेन से गर्मी तथा अन्य मौसम मे अगल-बगल के खेतों की सिंचाई होगी और नया पुल बनाने में जो 15 करोड़ रुपए खर्च आएगा, उसके आधे से भी कम राशि में लगेगी । ग्रामीणों के इस प्रस्ताव के सन्दर्भ में जल निस्सरण विभाग के कार्यपालक अभियंता राजीव नयन प्रसाद ने बताया कि नदी के गर्भ से गाद को निकालकर उसकी धारा व गहराई को पूर्ववत किया जा सकता है। पुल से पहले तीन ड्रेन और बांध पर बोल्डर बिछाकर कटाव पर अंकुश लगाया जा सकता है। महानदंा बेसिन योजना के अन्तर्गतं मेंची नदी पर 43 किलोमीटर तटबंध व कई ड्रेन का प्रस्ताव बनाकर केन्द्र सरकार के पास भेजा गया है। रेतुआ नदी पर लौधाबाड़ी घाट पर लौधाबाड़ी पुल से एक किलोमीटर पहले तक बांध, ड्रेन व सड़क का प्राक्कलन अगर बनाने का आदेश अलग से आता है,तो वह भी बनाकर दे दिया जा सकता है । गौरतलब है कि एनबीसीसी द्वारा मटियारी घाट पर तीस करोड़ रुपए में 400 मीटर पुल का इस्टीमेट बनाया गया है, वहीं लौधाबाड़ी घाट पर दो सौ मीटर लम्बा पुल की जानकारी ऊपर भेजी गई।

अपीलीय प्राधिकार ने रद किया विशेष शिविर का आदेश

शिक्षक नियोजन समिति अपीलीय प्राधिकार को जो अधिकार इस समय प्राप्त है,वहीं अधिकार पंचायत नियोजन समिति अपीलीय पदाधिकारी को प्राप्त था,जहां पर पंचायत नियोजन समिति के गलतियों की चुनौती नियोजन से वंचित अभ्यर्थी आवेदन देकर करते थे। इस क्रम में दुधौटी पंचायत नियोजन समिति की मनमानी की तरफ ध्यान आकर्षित कराने के लिए अपीलीय पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में नियुक्ति से वंचित प्रवीण ने आवेदन देकर किया जिसकी सुनवाई जिला पदाधिकारी द्वारा लगाए गए जांच शिविर में 12 नवम्बर 2007 को की गई और उसमें प्रवीण के पक्ष में निर्णय सुनाया गया,जिसका अनुपालन कराते हुए बीडीओ ठाकुरगंज ने नियोजन समिति दुधौटी से नियुक्ति पत्र दिलवाया। आवंटित विद्यालय में 16 जनवरी 2008 को श्री प्रवीण ने योगदान दिया। उसके बाद से लेकर आजतक वे नियोजित विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं,लेकिन उनको मानदेय नही मिल रहा था। इस अत्याचार से निजात दिलाने के लिए उन्होंने अपीलीय प्राधिकार शिक्षक नियोजन समिति किशनगंज के कार्यालय में 27 जनवरी 2009 को अपील किया। गौरतलब है कि इस अपील की सुनवाई अपीलीय प्राधिकार सदस्य किशनगंज राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने नही करके 25 जून को दुधौटी पंचायत नियोजन समिति द्वारा की गई सभी नियुक्ति को ही रद्द कर दिया। इसी आदेश में उनसे मानदेय की मांग करने गए श्री प्रवीण का नियोजन भी रद्द कर दिया गया है।


इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि पंचायत नियोजन पंजी में श्री प्रवीण का नाम ही नही था, पंचायत नियोजन समिति ने भारी अनियमितता की है। गौरतलब है कि जिस पंचायत शिक्षक को नियुक्ति पत्र दिया गया है, वे प्रधान शिक्षक सरताज आलम के साथ नया प्राथमिक विद्यालय गुंजरमारी में पढ़ा रहे हैं, उनको मानदेय देने का आदेश पारित नही करके पंचायत शिक्षक नियोजन समिति द्वारा नियुक्त शिक्षकों के साथ ही श्री प्रवीण की भी बहाली को निरस्त करके न्याय नही किया है,क्योंकि उनकी नियुक्ति पंचायत नियोजन समिति नही किया था अपितु अधिकार प्राप्त पंचायत नियोजन समिति की अपीलीय पदाधिकारी ने, वह भी डीएम द्वारा आहूत विशेष जांच शिविर के पहल के बाद। उस शिविर में ठाकुरंगज प्रखंड शिविर के प्रर्यवेक्षी पदाधिकारी एसडीओ वीरेन्द्र प्रसाद यादव, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा से थे।

जदयू अध्यक्ष का चुनाव,रेयाज अहमद निर्वाची पदाधिकारी

स्थानीय जदयू जिलाध्यक्ष का चुनाव दो दिन शेष है। तीन जुलाई के पहले चुनाव संपन्न होगा। यह जानकारी देते हुए राज्य चुनाव पदाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद ने मो. रेयाज अहमद को जिला निर्वाचन पदादिकारी किशनगंज के पद तैनात किया है। इस आशय के जारी फैक्स संदेश में उन्होंने बताया कि प्रखंड और नगर अध्यक्षों का चुनाव तथा जिलाध्यक्ष का चुनाव में भाग लेने वाले की सूची राज्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपने के साथ ही पूर्व में नियुक्त निर्वाचन पदाधिकारी मो.राजा उर्फ लड्डू ने अपने पद पर से त्यागपत्र दे दिया है। गौरतलब है कि जदयू जिलाध्यक्ष के चुनाव में प्रखंड व नगर अध्यक्षों के अलावा 150 डेलीगेट्स भी मतदान करेंगे।