Monday, July 27, 2009

डीएम से मिला जुगाड़ वाहन चालकों का प्रतिनिधि मंडल

एक व्यक्ति की गलती की सजा सैकड़ों को नहीं दी जा सकती और न हजारों मुंह के निवाले को छीना जा सकता है। ये अल्फाज है जिला पदाधिकारी फेराक अहमद के। श्री अहमद शनिवार को आने कार्यालय कक्ष में वाहन चालकों के प्रतिनिधियों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इससे पहले जुगाड़ गाड़ी चालकों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी श्री फेराक से मिलकर उन्हे बताया कि एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के आदेश के अनुपालन से उनके वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है जिसके कारण उनके परिवार के सदस्यों के सामने भुखमरी की हालत पैदा हो गई है।
जुगाड़ के चालकों ने डीएम को बताया कि यदि उनके वाहनों के परिचालन फिर से प्रारंभ करने की अनुमति नहीं दी गई तो हजारों लोग भुखमरी के शिकार हो जायेंगे। डीएम ने पत्रकारों को बताया कि वाहन चालकों की पीड़ा जायज है। उन्होंने बताया कि उन्हे स्वयं जानकारी नहीं है कि किनके आदेश से जुगाड़ वाहन चालकों के वाहन परिचालन पर रोक लगा दी गई है।
उन्होंने इस रोक को अमानवीय बताया तथा कहा कि वाहनों का परिचालन पर लगी रोक हटा दी जायेगी। वाहन चालकों को संयमित होकर वाहन चलाना होगा तथा टैक्सों का भुगतान भी करना पड़ेगा। शिष्टमंडल में प्रखंड प्रमुख व वरिष्ठ जदयू नेता कमरूल होदा, मुखिया संघ के अध्यक्ष इलियास रहमानी, जदयू नेता लाल, अनवार आलम आदि शामिल थे।

No comments:

Post a Comment