जिलाधिकारी फेराक अहमद ने लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत 90 प्रतिशत लक्ष्य की उपलब्धि पर सामाजिक सुरक्षा निदेशक के कार्यो की प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया है कि विभाग शीघ्र ही शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लेगा। पत्रकारों से बात करते हुए यह जानकारी जिला पदाधिकारी फेराक अहमद ने दी। श्री अहमद ने बताया कि निर्धारित लक्ष्य था पांच हजार आठ सौ पैंसठ लाभार्थियों को लाभ पहुंचाना जिसके विपरीत पांच हजार चार सौ तिहत्तर लाभार्थियों की पेंशन स्वीकृत कर उसका भुगतान कर दिया गया है। श्री अहमद ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा विभाग के निदेशक को निर्देशित कर दिया है कि वे जनता दरबार के दिन आवेदन करने वाले विकलांगों को सिंगल विंडो सिस्टम लागू कर विकलांगों की सारी समस्याओं दूर कर दें। उन्होंने यह भी बताया कि राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ, बिहार राज्य नि:शक्ता सामाजिक सुरक्षा एवं इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत विभाग राज्य द्वारा निर्धारित लक्ष को अक्टूबर 09 अवश्य प्राप्त कर लें। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं सभी संबंध लोगों को सूचित कर दिया गया है।
Monday, July 6, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment