जिले के ठाकुरगंज प्रखंड के खारूदह पंचायत के अलजामिया नूरूल उलूम व ईदगाह परिसर में स्थानीय मुखिया द्वारा सामुदायिक भवन निर्माण कराने का विरोध मदरसा के सचिव व अन्य लोगों ने अनुमंडल दंडाधिकारी खुरशीद आलम से करते हुए आवेदन में लिखा कि बारहमनी निवासी मो। सोहराब आलम पिता स्व. तैफुल ने अपने दो वारिशान के साथ मिलकर अपनी खरीदगी केवाला जमीन, जिसका खाता संख्या 18, खेसरा सं. 1853, रकबा 0.9 डीसमिल को अलजामिया नुरूल उलूम व ईदगाह के नाम से दान-पत्र किया था।
इस भूमि पर गरीब बारहमनी वासी ईद, बकरीद का नमाज अता करते आ रहे है। साथ यहां बच्चे को दीनी तालिम भी दिया जाता है। मदरसा का भवन न बनवाकर सामुदायिक भवन अपने प्रभाव से स्थानीय मुखिया बनवाना चाहते हैं जो आवाम के हित में नहीं है। मदरसा के सचिव सोहराब आलम ने बताया कि पहले हमारे समाज को तालिम की जरूरत है न कि सेमिनार के लिए सामुदायिक भवन का। उन्होंने आवेदन के माध्यम से अनुमंडल दंडाधिकारी से स्थलीय जांच कर मदरसा व ईदगाह परिसर से अतिक्रमण हटाने और दोषी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
No comments:
Post a Comment