जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी फेराक अहमद ने मतदान की समाप्ति के बाद सोमवार की संध्या बताया कि स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र से विधान पार्षद के लिए होने वाले मतदान में निकाय के चयनित प्रतिनिधियों ने जिले के कुल सात प्रखंड मुख्यालयों में पूरे जोश एवं उत्साह के साथ मतदान किया। कुल 97.3 प्रतिशत मतदाताओं ने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान किया। मतदान के दौरान सभी प्रखंड मुख्यालय में शांति एवं व्यवस्था बनी रही। श्री अहमद ने बताया कि कुल 2136 मतदाताओं में 2079 मतदाताओं ने मतदान किया। ठाकुरगंज में सर्वाधिक मतदान हुआ जहां 368 मतदाताओं में 367 मतदाताओं ने मतदान किया। टेढ़ागाछ में 193 मतदाताओं में 190 ने मतदान किया वहीं पोठिया में 353 मतदाताओं में से 344 ने मतदान किया। दिघलबैंक में 268 में 262, बहादुरगंज में 338 में 322, कोचाधामन में 391 में 377 एवं किशनगंज में 225 में 217 मतदाताओं ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि कुल आठ प्रत्याशी मैदान में थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment