किशनगंज सीटीसी चाय का लांच प्रदेश की राजधानी में 27 जून 2006 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल सहयोगियों की मौजूदगी में किया था । यह जानकारी देते हुए बिहार में चाय की खेती पर शोध कर छात्रा को राजबाड़ी चाय के उत्पादक राजकरन दफ्तरी ने 24 जुलाई को बताया कि राजबाड़ी चाय की लांिचंग पटना में बिहार विधानसभा के अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी , उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और उद्योग राज्य मंत्री गौतम सिंह की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था ।
श्री दफ्तरी ने बताया कि उस समय उन्होंने बिहार सरकार को जानकारी मुहैया कराए थे कि बिहार में चाय की खेती को उद्योग का दर्जा प्राप्त है। उद्योग की परिभाषा है कि आवश्यकता के अनुसार भूमि क्रय करने की सुविधाएं,लेकिन बिहार में भू हदबंदी कानून को आज तक संशोधित नही गया, जो इसमें बाधक है। उन्होंने बताया कि ''मुंशी प्रेम चन्द '' की कहानी का नायक ''नमक का दरोगा '' हारकर भी जीत गया था। उसकी ईमानदारी का मूल्य ''नमक का ठेकेदार'' नौकरी का आफर करके चुकता किया था।
इसी प्रकार किशनगंज में चाय की खेती को मूल्य दिलाने के लिए ''भू -हदबंदी कानून'' को हटाने व ''टी सिटी '' की योजना को मुख्यमंत्री श्री नीतीश और उपमुख्यमंत्री श्री मोदी जी को मूर्ति रूप देना चाहिए।
No comments:
Post a Comment