Thursday, July 2, 2009

अपीलीय प्राधिकार ने रद किया विशेष शिविर का आदेश

शिक्षक नियोजन समिति अपीलीय प्राधिकार को जो अधिकार इस समय प्राप्त है,वहीं अधिकार पंचायत नियोजन समिति अपीलीय पदाधिकारी को प्राप्त था,जहां पर पंचायत नियोजन समिति के गलतियों की चुनौती नियोजन से वंचित अभ्यर्थी आवेदन देकर करते थे। इस क्रम में दुधौटी पंचायत नियोजन समिति की मनमानी की तरफ ध्यान आकर्षित कराने के लिए अपीलीय पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय में नियुक्ति से वंचित प्रवीण ने आवेदन देकर किया जिसकी सुनवाई जिला पदाधिकारी द्वारा लगाए गए जांच शिविर में 12 नवम्बर 2007 को की गई और उसमें प्रवीण के पक्ष में निर्णय सुनाया गया,जिसका अनुपालन कराते हुए बीडीओ ठाकुरगंज ने नियोजन समिति दुधौटी से नियुक्ति पत्र दिलवाया। आवंटित विद्यालय में 16 जनवरी 2008 को श्री प्रवीण ने योगदान दिया। उसके बाद से लेकर आजतक वे नियोजित विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे हैं,लेकिन उनको मानदेय नही मिल रहा था। इस अत्याचार से निजात दिलाने के लिए उन्होंने अपीलीय प्राधिकार शिक्षक नियोजन समिति किशनगंज के कार्यालय में 27 जनवरी 2009 को अपील किया। गौरतलब है कि इस अपील की सुनवाई अपीलीय प्राधिकार सदस्य किशनगंज राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने नही करके 25 जून को दुधौटी पंचायत नियोजन समिति द्वारा की गई सभी नियुक्ति को ही रद्द कर दिया। इसी आदेश में उनसे मानदेय की मांग करने गए श्री प्रवीण का नियोजन भी रद्द कर दिया गया है।


इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि पंचायत नियोजन पंजी में श्री प्रवीण का नाम ही नही था, पंचायत नियोजन समिति ने भारी अनियमितता की है। गौरतलब है कि जिस पंचायत शिक्षक को नियुक्ति पत्र दिया गया है, वे प्रधान शिक्षक सरताज आलम के साथ नया प्राथमिक विद्यालय गुंजरमारी में पढ़ा रहे हैं, उनको मानदेय देने का आदेश पारित नही करके पंचायत शिक्षक नियोजन समिति द्वारा नियुक्त शिक्षकों के साथ ही श्री प्रवीण की भी बहाली को निरस्त करके न्याय नही किया है,क्योंकि उनकी नियुक्ति पंचायत नियोजन समिति नही किया था अपितु अधिकार प्राप्त पंचायत नियोजन समिति की अपीलीय पदाधिकारी ने, वह भी डीएम द्वारा आहूत विशेष जांच शिविर के पहल के बाद। उस शिविर में ठाकुरंगज प्रखंड शिविर के प्रर्यवेक्षी पदाधिकारी एसडीओ वीरेन्द्र प्रसाद यादव, जो भारतीय प्रशासनिक सेवा से थे।

No comments:

Post a Comment