Thursday, July 30, 2009

हत्या का आरोपी जवान बीएसएफ कैंप से फरार

23 वीं बटालियन बीएसएफ पंजीपाड़ा कैंप, सेक्टर किशनगंज से दफा 302 और 307 का अभियुक्त जवान राणा प्रताप ंिसंह 28 जुलाई को 20.30 बजे फरार हो गया। यह जानकारी बीएसएफ के वरिष्ठ पदाधिकारियों के हवाले से खुफिया विभाग के सूत्रों ने 29 जुलाई को दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राणा प्रताप सिंह पिता मुख्तिआर सिंह, बिल्ला नम्बर 06252012, सी.टी., निवासी ताज एन्क्ेलब, गली नम्बर एक, कुतुबविहार , हनुमान चौक, नई दिल्ली पर बीएसएफ कोर्ट में हत्या करने और हत्या के प्रयास के आरोप को ले मुकदमा चल रहा था। इससे पहले एक सवाल पर सूत्रों ने बताया कि उसे बीएसएफ में 20 मई 2006 को जवान के पद पर तैनात किया गया था।

No comments:

Post a Comment