Wednesday, July 8, 2009

सोलर लाईट की राशि का बंदरबांट, ग्रामीणों में आक्रोश

वर्ष 2007 में सोलर लाइट लगाने के नाम पर प्रखंड के वेसरवाटी पंचायत अंतर्गत सरकारी रुपयों का बंदरबांट करने का एक मामला प्रकाश में आया है। चयनित कुल चार स्थानों में से मात्र दो ही सोलर लाइट लगा है, परंतु राशि चार सोलर लाइट की उठाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2007 में पंचायत में करबलभीट्ठा, चुरली मुस्लिम टोला, जालमिलीक एवं सियालमुनी में सोलर लाइट लगाने के लिए 1,92,800 रुपया पंचायत को प्राप्त हुआ था। इस राशि से करबलभीट्ठा एवं चुरली मुस्लिम टोला में सोलरलाइट लगाया गया है।

सूत्रों ने बताया कि मुखिया एवं पंचायत सचिव एक चेक से 144600 तथा दूसरे चेक से 48200 रुपये की निकासी सोलर लाइट मद किया है। गौरतलब है कि प्रावधान के मुताबिक एक लाख से अधिक राशि निकालने के लिए ग्राम पंचायत को प्रशासनिक स्वीकृति लेना आवश्यक है। लेकिन ऐसा नहीं कर मनमाने तरीके से वियरर चेक से राशि की निकासी की गई जो जांच का विषय है।


इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी राम कुमार पोद्दार ने बताया कि इस बात की चर्चा बीस सूत्री की बैठक में भी की गई थी। मामले की जांच का दायित्व कल्याण पदाधिकारी को दिया गया है। रिपोट आते ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

No comments:

Post a Comment