Tuesday, July 14, 2009

नियोजित शिक्षक ने किया पठन-पाठन का बहिष्कार

गत दिनों पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान नियोजित शिक्षकों के साथ हुए पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को शिक्षकों ने पठन-पाठन का बहिष्कार किया। खासकर वैसे स्कूलों में ताला लटकते देखा गया, जहां सिर्फ नियोजित शिक्षक ही पदस्थापित थे। इस बीच संघ के आह्वान पर सुबह आठ बजे स्कूल खुलते ही दर्जनों शिक्षकों ने जगह-जगह स्कूली परिसर तक जाकर पठन-पाठन कार्य से दूरी बनाये रखने की अपील लोगों से किया।

फलस्वरूप बहिष्कार का असर शहरी भाग के अलावे पंचायत स्तर पर भी व्यापक रूप से दिखा। संघ के नेता प्रमोद पांडे, रागीब नियाज, प्रदीप सिंह, देवनारायण, समर आलम, मोनाजिर आलम यह जानकारी दी। बिशनपुर निप्र के अनुसार पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान नियोजित शिक्षकों पर लाठी चार्ज के विरोध में सोमवार को शिक्षकों ने पठन पाठन का कार्य बहिष्कार किया।

कोचाधामन पश्चिमी क्षेत्र में शिक्षक संघ के आह्वान पर सोमवार को सुबह आठ बजे विद्यालय खुलते ही दर्जनों शिक्षकों ने जगह जगह विद्यालय पहुंचकर पठन पाठन कार्य बंद रखने की अपील अन्य शिक्षकों से की जिस कारण विद्यालय पहुंचे छात्र छात्राओं को वापस घर लौट जाना पड़ा। वही बीईओ बहादुरगंज और कोचाधामन ने कहा कि लिखित रूप से एक भी विद्यालय बंद होने का समाचार नही है। साथ ही बताया बिना अवकाश लिए गायब शिक्षकों की सूची कार्रवाई हेतु मांगने पर भेजा जाएगा।

No comments:

Post a Comment