Thursday, July 30, 2009

बिजली विभाग: रिश्वतखोर-घूसखोर हुए आमने-सामने,निरीक्षण

पूर्व शिकायत पर स्थानीय एसडीओ कार्यालय का बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेता फैयाज आलम और बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता अखिलेश कुमार तथा पावरग्रिड के अनूप बनर्जी ने निरीक्षण किया और घुस ली गई राशि को ग्रामीणों को वापस करने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड क्षेत्र के सिंघिया ,कटहलबाड़ी, दुलाली, कोईमारी के विद्युत उपभोक्ता व ग्रामीण मौजूद थे। इससे पहले ग्रामीणों की मांग पर कार्यपालक अभियंता श्री कुमार ने बहादुरगंज सब स्टेशन पर और दो फीडर बढ़ाने का आश्वासन दिया। एसडीओ विजय कुमार, नगर पार्षद एहरार आलम, पार्षद तुफैल जमाली, पार्षद मुजम्मिल. पूर्व मुखिया मुख्तार , जय नारायण गणेश, बदरुल हुदा आदि इस मौके पर उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment