Friday, July 10, 2009

भूतपूर्व विधायक भी उतरे डा.दिलीप के पक्ष में

सेवा भावना को लेकर विधान परिषद के चुनाव में उतरे है डा. दिलीप जायसवाल। उनकी इस सोच व छवि ने अब चुनाव को नजदीक आते देख हर वर्ग के वोटरों को सोचने पर विवश कर दिया है। यही सोच डा. जायसवाल के आशातीत जीत का कारण बनेगा। भाजपा के पूर्व विधायक अवध बिहारी सिंह व वरिष्ठ नेता राजेश्वर वैद ने बुधवार को संयुक्त रूप से डा. जायसवाल के पक्ष में प्रचार अभियान के दौरान लोगों के समक्ष कहीं। नेताद्वय ने बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के झिलझिली, पलासमनी, झीगांकाटा,चंदवार, भौरादह आदि पंचायतों का दौरा कर पंचायत प्रतिनिधि से मिले एवं एनडीए प्रत्याशी डा. जायसवाल के पक्ष में मतदान की अपील किये, जहां भाजपा नेता दिग्विजय सिंह,नवीन झा, उत्तम सिन्हा सहित कई भाजपाई भी थे।

No comments:

Post a Comment