Tuesday, July 28, 2009

नाम वार्ड संख्या एक, बिजली-स्कूल नदारद: पार्षद

स्थानीय नगर पंचायत अन्तर्गत स्थित सर्वाधिक आबादी वार्ड संख्या में एक में है किन्तु वहां पर प्राथमिक विद्यालय नहीं है। पच्चीस सौ से अधिक आबादी वाले इस वार्ड में शिक्षा के नाम पर मात्र एक मदरसा नम्बर 106 है, जो वर्षो से झोपड़ी नुमा घर में स्थित है। यह जानकारी सोमवार को वार्ड पार्षद राजीव कुमार ने जागरण को दी। वे सोमवार को अपने वार्ड की समस्याओं पर जागरण से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा विद्यालय के अभाव में वार्ड के बच्चे समेसर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय बिरनियां और वार्ड दो स्थित प्रा।वि. मोतीगंज में जाते है,जो दूर है ।

उन्होंने बीते दो वर्षो में नगर पंचायत द्वारा किये गये विकास कार्यो के बारे में जानकारी दी कि छह सौ सत्तर फीट ईट सोलिंग, चार सोलर लाईट के अलावे मौलवी हनीफ टोला मस्जिद व खुसरो टोला मस्जिद के पास दो चापाकल लगाए गए। विजय टोला सड़क पर कलर्भट व कब्रिस्तान टोला आने हेतु सड़क का अभाव है। पार्षद श्री कुमार ने नव निर्वाचित नप अध्यक्षा शबनम फिरदौसी से ग्रामीण क्षेत्रों के वार्डो को मुख्य सड़क से जोड़ने की मांग करते हुए कहा कि कि उनके वार्ड में एक- दो घरों को छोड़कर विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था भी नहीं की गई है।

No comments:

Post a Comment