नब्बे प्रतिशत से अधिक ग्राम पंचायत सदस्यों को नही मालूम है कि विधान परिषद में उनका भी प्रतिनिधि मौजूद हैं, जो मुख्यमंत्री तक उनके सुख-दुख और मांग को पहुंचा सकता है। यह जानकारी ठाकुरगंज प्रखंड अन्तर्गत स्थित भातगांव के उपमुखिया मो. समसुद्दीन ने दी। उन्होंने आठ जुलाई को एक बयान जारी करके बताया कि उप मुखिया ग्राम पंचायत सदस्यों का सच्चा प्रतिनिधि होता है। यह आभास विधान परिषद में पंचायत प्रतिनिधियों का नेतृत्व करने के लिए चुनाव मैदान में उतरकर मेडिकल कालेज के निदेशक डा।दिलीप जायसवाल ने कराया है ।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत सदस्यों का प्रतिनिधित्व करने के लिए उनके द्वारा चलाया जा रहा जन जागरण अभियान से ग्राम पंचायत सदस्यों में भारी उमंग है। वार्ड सदस्यों का गरिमा ग्राम सभा में बढ़ गई है। उप मुखिया भातगांव ने बताया कि डा। दिलीप के खड़ा होने के पहले क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे निवर्तमान एमएलसी द्वारा प्रखंड स्तर पर पांच वर्ष के अन्दर एक भी गोष्ठी बुलाई गई होती तो न केवल ग्राम पंचायत सदस्य अपितु ग्राम सभा के सभी सदस्यों को अपने अधिकार और कर्तव्य का अहसास होता, उनमें जागरूकता आती और प्रत्येक ग्राम पंचायत की तस्वीर आज और बदली हुई दिखाई देती।
उन्होंने पूर्णिया, अररिया और किशनगंज के सभी उप मुखियों को ग्राम पंचायत सदस्यों का प्रतिनिधि बताते हुए सभी से अपील किया कि पंचायत सदस्यों का जागरण करने, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में समाज की अभूतपूर्व सेवा मेडिकल कालेज के निदेशक डा. दिलीप ने किया, इसलिए उनको वोट देकर हम सब अपना प्रतिनिधि चुनें , वे हमारे लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरह ग्रामवासियों में उमंग भरते हुए दिखाई पड़ेंगे ।
No comments:
Post a Comment